MP news, आइजी दफ्तर में पदस्थ ASI मैडम सिपाही संग हुई फुर्र आइजी ने किया निलंबित जानिए क्या है मामला।
MP news, आइजी दफ्तर में पदस्थ ASI मैडम सिपाही संग हुई फुर्र आइजी ने किया निलंबित जानिए क्या है मामला।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जोन आइजी दफ्तर में पदस्थ एक महिला एएसआई की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है बताया जाता है कि मैडम बीते 7 मई को लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने कार्यालय से रवानगी दर्ज कराई थी और मतदान संपन्न होने के बाद अपने कार्यालय में आमद दर्ज नहीं कराईं हैं मैडम के साथ एक पुलिस का जवान भी चुनाव ड्यूटी पर तैनात था वह भी अपनी आमद दर्ज नहीं कराया लिहाजा इन दोनों कर्मचारियों की लापरवाही को देखते हुए ग्वालियर जोन के आइजी ने एएसआई मैडम और पुलिस आरक्षक को निलंबित कर दिया है इस मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पुलिस आरक्षक और ASI मैडम ने दिल्ली पहुंचकर आर्य समाज के मंदिर में परिणय सूत्र में बंध गए हैं जिसकी सूचना दोनों कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को नहीं दिया और बिना बताए ड्यूटी से गायब है एएसआई मैडम और पुलिस आरक्षक की इस गुस्ताखी पर आइजी ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और कहे हैं कि अगर शादी करनी थी तो अवकाश लेते और जानकारी देते।
मैडम और सिपाही बन गए चर्चा का विषय।
पुलिस के एक सिपाही द्वारा ASI मैडम को लेकर फरार होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। दोनों चुनाव ड्यूटी करने के लिए निकले थे लेकिन चुनाव हो गए पर दोनों वापस नहीं आए। जिसके बाद महिला ASI की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। इसी बीच इस तरह की बातें भी सामने आ रही हैं कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो समय के साथ ही पता चल पाएगा। बहरहाल बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने के कारण फरार सिपाही और महिला एएसआई को आईजी ने सस्पेंड कर दिया है अब मैडम और सिपाही चर्चा के विषय बन गए हैं।
आइजी से मिले ASI मैडम के परिजन।
बताया जाता है कि 7 मई को दोनों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी और मतदान के दिन दोनों कर्मचारी एक साथ पेट्रोलिंग पार्टी में थे चुनाव ड्यूटी के बाद दोनों नहीं लौटे और अपनी आमद कार्यालय में दर्ज नहीं कराई अभी दोनों का मोबाइल भी बंद है दोनों के निलंबन के बाद एएसआई मैडम के परिजनों ने आईजी से मुलाकात कर बताया है कि उनकी बेटी और सिपाही के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन अलग जाति की वजह से वो राजी नहीं हुए थे अब यह मामला सोशल मीडिया में आने के बाद सुर्खियां बटोर रहा है।