MP news, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किश्त का हुआ वितरण।

0

MP news, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किश्त का हुआ वितरण।

इंदौर जिले के 72 हजार 341 किसानों के खाते में आयी 14 करोड़ 46 लाख रूपये की सम्मान निधि।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज टीकमगढ़ से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त का ऑनलाईन वितरण किया। इस योजना के अन्तर्गत इंदौर जिले के 72 हजार 341 किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इन किसानों को आज 14 करोड़ 46 लाख रूपये की सम्मान निधि बैंक खातों के माध्यम से प्राप्त हुई। साथ ही लाड़ली बहना योजना तथा उज्जवला योजना के गैस रिफिल अनुदान का भी ऑनलाईन वितरण हुआ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह की विशेष उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बताया गया कि आज हुए कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की माह जुलाई 2024 में कुल पात्र 4 लाख 50 हजार 483 महिलाओं को 1250 रूपये के मान से कुल 54 करोड़ 57 लाख 9 हजार 350 रूपये बैंक खाते में प्राप्त हुए। साथ ही लाड़ली बहना योजना के तहत चयनित महिलाओं को 73 हजार 190 गैस रिफिल कराने के लिए लगभग दो करोड़ रूपये की सब्सिडी भी ऑनलाईन दी गई।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.