जिला अस्पताल इंदौर की बिल्डिंग का उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, नियमित मॉनिटरिंग के दिए निर्देश।

0

 जिला अस्पताल इंदौर की बिल्डिंग का उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, नियमित मॉनिटरिंग के दिए निर्देश।

जिला चिकित्सालय इंदौर की बिल्डिंग का निर्माण कार्य 8 माह में पूर्ण किया जाए: उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल।

भोपाल । उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जिला चिकित्सालय इंदौर की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की विशेष प्राथमिकता है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के नक्शे और डिजाइन का अवलोकन किया तथा तदानुसार निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने भवन की जी-प्लस वन बिल्डिंग का कार्य दो माह में तथा पूरे भवन का निर्माण कार्य 8 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय निर्माण कार्य के साथ उपकरणों की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करने के लिए अभी से कार्यवाही की जाए। उन्होंने विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को निर्माण कार्य एवं आवश्यक उपकरणों के इंस्टालेशन की कार्रवाई समय सीमा में सुनिश्चित करने और भवन निर्माण की प्रगति की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री तरुण कुमार पिथौड़े, मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी डॉ. पंकज जैन, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन, विभागीय अधिकारी निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.