इंदौर

Indore News: तेज रफ्तार कंटेनर की लापरवाही, कार डिवाइडर से टकराई – चार घायल

तेज रफ्तार कंटेनर की लापरवाही, कार डिवाइडर से टकराई – चार घायल

Indore News: लसूड़िया थाना क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के सामने बायपास रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात कंटेनर चालक(container driver) की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. कंटेनर चालक(container driver) द्वारा अचानक कट मारने के कारण कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन में जा घुसी, जहां वह एक आयशर ट्रक से भिड़ गई.

लसूडिया थाना प्रभारी(Lasudia Police Station Incharge) तारेश कुमार सोनी ने बताया कि हादसे में 30 वर्षीय विपिन शिवहरे निवासी पुमार्थ ब्लीज को सिर, गाल और कमर में चोटें आई हैं. वहीं, उनकी पत्नी ज्योत्सना शिवहरे के दोनों घुटनों में गंभीर चोटें लगी हैं. कार में सवार उनकी बहन वंदना चौकसे के मुंह और भाई नीतेश चौकसे के सीने में चोटें आई हैं. घटना रात 12:30 बजे की है. पुलिस ने अज्ञात कंटेनर(unknown container) चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तेज गति और लापरवाही से हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस ने भारी वाहनों की मॉनिटरिंग बढ़ाने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button