MP News, 42 डिग्री तापमान में इंदौर कलेक्टरेट परिसर में पति-पत्नी ने लगाई लोट तब जागा प्रशासन।
MP News, 42 डिग्री तापमान में इंदौर कलेक्टरेट परिसर में पति-पत्नी ने लगाई लोट तब जागा प्रशासन।
देखिए वीडियो 👇
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक ऐसी वीडियो वायरल हुई जो यह बयां कर रही थी कि शासन प्रशासन गहरी नींद में है भीषण गर्मी तापमान 42 डिग्री खड़ी दोपहर में जब आसमान से आग बरस रही थी तब एक दंपति कलेक्ट्रेट के सामने लोट लगाते हुए जनसुनवाई में पहुंच रहे थे पीड़ित दंपति का आरोप है कि उनके प्लॉट पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है और शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की जा रही। बताया जाता है कि खंडवा मार्ग निवासी रामचरण बागवान और उनकी पत्नी दुर्गा बागवान बीते मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे थे और कलेक्ट्रेट के गेट से दोनों लोट लगाते हुए कलेक्टरेट परिसर के अंदर जाने लगे, फर्श पर लौटते हुए देख कलेक्ट्रेट में मौजूद सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए और दौड़कर दोनों लोगों को उठाने का प्रयास किया तब तक पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया था।
यह है मामला।
पीड़ित दंपति का आरोप है कि हम कई बार कलेक्टर कार्यालय आ चुके हैं, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है कलेक्ट्रेट में मौजूद लोगों द्वारा पीड़ित दांपत्य को अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा के कक्ष में ले जाया गया फरियादी द्वारा अधिकारी को बताया गया कि अपने पूरे जीवन भर की कमाई से कैलोद कर्ताल सर्वे नंबर 936/2 की कॉलोनी में 36 नंबर का एक प्लाट खरीदे थे जहां दबंग व्यक्तियों शेखर बेला और गोलू बोराने ने कब्जा करते हुए मेरा तीन सेट उखाड़ कर फेंक दिया है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम द्वारा संबंधित एसडीएम को जांच करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।
हरकत में आया प्रशासन।
अपर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने तहसीलदार शिखा सोनी और हल्का पटवारी को मौके पर भेजा प्लांट में काबिज लोगों द्वारा बताया गया कि ये प्लॉट नंबर 32 है और बागवान 36 बता रहे हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस मामले का निपटारा करने के लिए दोनों पक्षों से दस्तावेज पेश करने की बात कही है इसके साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जब तक इस विवाद का हल नहीं होता तब तक इस प्लांट में कोई निर्माण कार्य नहीं होगा।