Jabalpur news : ट्रक में घुसी कार, डब्लूसीएल के अधिकारी की मौत,चालक समेत उसकी पत्नी व बच्चा घायल हो गए

Jabalpur news : झारखंड की WCL (वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) कंपनी के अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा रविवार रात पनागर के कुसनेर गांव के पास हाईवे पर हुआ। पत्नी, दो बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

कौशल सिंह (40) महाराष्ट्र के चंद्रपुर के रहने वाले थे। वह अपनी पत्नी रश्मी और दो बच्चों के साथ चंद्रपुर जा रहे थे। कार JH24G3941 की ड्राइवर सीट पर कौशल, जबकि पीछे की सीट पर उनकी पत्नी और बच्चे बैठे थे. बताया जा रहा है कि हाईवे पर ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही कार ट्रक से टकरा गई. ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख सका.

 

कौशल सिंह की मौत सिर में चोट लगने से हुई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा। पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Exit mobile version