स्कूल जाने निकली छात्रा का अपहरण ,सगा मामा निकला अपहरणकर्ता, तलाश जारी

0

जबलपुर: शहपुरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्र का उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। जब देर शाम तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजन चितिंत हो गए और उन्होंने खोजबीन शुरू की। परिजनों ने रिश्तेदारों और बच्ची के दोस्तों और स्कूल में संपर्क किया परंतु कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद पीडि़त परिवार सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक शहपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग निर्धारित समय पर घर से स्कूल के लिए बैग लेकर गई थी। वह स्कूल से प्रतिदिन 5 बजे तक घर वापस आ जाती थी लेकिन जब देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। शहपुरा थाना प्रभारी जितेन्द पाटकर ने बताया कि स्कूल के लिए निकली नाबालिग का अपहरण हुआ है पुलिस प्रकरण दर्ज कर पतासाजी कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि दमोह निवासी नाबालिग क सगे मामा ने वारदात की है जिसकी तलाश जारी है

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.