जबलपुर
जबलपुर : कैंसर से ग्रस्त दंडित बंदी की मौत
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे दंडित बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। दंडित बंदी कैंसर की बीमारी से ग्रस्त था और 23 जुलाई 2024 से लगातार 15 अगस्त तक लगातार मेडिकल कालेज के कैंसर वार्ड में उपचारार्थ भर्ती था।
जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक बुद्धसेन पिता रामकिशोर यादव 72 वर्ष निवासी सौंता थाना ब्यौहारी जिला शहडोल को 307, 323, 323/34 में अपर सत्र न्यायाधीश ब्यौहारी जिला शहडोल द्वारा 26 नवम्बर 22 को 10 वर्ष सश्रम, 6 माह, 6 माह सश्रम कारावास (सजाये साथ-साथ) जुर्माना की सजा सुनाई गई थी।
जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश दंडित बदी बुद्रसेन पिता रामकिशोर यादव को उपचार के लिए 7 अक्टूबर 2023 को जिला जेल शहडोल से केन्द्रीय जेल जबलपुर स्थानान्तरण पर दाखिल कराया गया था। 23 जुलाई 2024 से लगातार 15 अगस्त तक लगातार मेडिकल कालेज जबलपुर के कैंसर वार्ड में उपचारार्थ भर्ती रहा। गुरूवार सायंकाल 04:20 बजे मेडिकल कालेज जबलपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।