Jabalpur news: स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन,भागवत ने नागरिक कर्तव्यों, पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर।
Jabalpur news: स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन,भागवत ने नागरिक कर्तव्यों, पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर।
जबलपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शुक्रवार को नर्मदानगर गौरीघाट के शाखा कार्यक्रम में शिरकत की। स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने पंच परिवर्तन के मंत्र दिए। शनिवार को भी शाखा का भ्रमण करेंगे। रविवार को प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।
संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों व गटनायकों के बीच चर्चा करते हुए पंच परिवर्तन का महत्व समझाया। इसमें पर्यावरण संरक्षण, समरसता, स्व, कुटुंब प्रबोधन और नागरिक कर्त्तव्यों की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि नागरिक कर्त्तव्यों का पालन कर समाज में अनुशासन का भाव भरा जा सकता है। पर्यावरण का संरक्षण हमारी संस्कृति का मूल है, जिसे केंद्र में रखने की जरूरत है। संघ प्रमुख शनिवार को भी शाखा का भ्रमण करेंगे। 10 नंवबर को केशव कुटी में समन्वय बैठक में शामिल होंगे।
उसी दिन शाम को नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चर एंड कन्वेंशन सेंटर में योगमणि ट्रस्ट की व्याख्यान माला में शिरकत करेंगे।