Jabalpur news : सोता रहा परिवार, घर में हो गई चोरी

0

Jabalpur news  : गोरखपुर थाना अंतर्गत पीपल मोहल्ला में एक परिवार गहरी नींद में सोता रहा और चोरों ने घर में धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात, दो मोबाइल समेत अन्य सामान पार कर दिया।

पुलिस के मुताबिक साक्षी राजपूत 34 वर्ष निवासी पीपल मोहल्ला गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 8-30 बजे उसकी मां बच्चों को स्कूल की तैयारी कर स्कूल भेजने के बाद घर का दरवाजा लटकाकर सो गयी थी.

 

वह एवं उसकी बहन पहले से सो रहे थे लगभग 9-30 बजे मम्मी सोकर उठीं फोन लगाने के लिये मोबाइल ढूंढ़ी तो मोबाइल नहीं मिला फिर उसे जगायीं तो उसने अपना मोबाइल देखा तो उसका मोबाइल भी नहीं मिला। आलमारी के पास 2 बैग टांगकर रखे थे जो बैग भी नहीं जिसमें सोनेे चांदी के जेवरात अन्य सामान रखा हुआ था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.