जबलपुर

Jabalpur News: स्कूल संचालक को केरल से गिरफ्तार कर जबलपुर ले आई पुलिस

भगवान श्रीराम पर विवादित टिप्पणी करने का मामला

Jabalpur News: भगवान श्रीराम को लेकर विवादित स्टेटस लगाने वाले जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन(Akhilesh Meban) को विजय नगर पुलिस केरल से गिरफ्तार कर जबलपुर लेकर आ गई है और उससे पूछताछ कर रही है।विदित हो कि जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन ने मंगलवार को सोशल मीडिया अकाउंट का स्टेट्स लगाया था जिसमें उसने भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता विजयनगर क्षेत्र स्थित स्कूल परिसर पहुंंचकर तोडफ़ोड़ की थी।

स्कूल संचालक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसके अलावा स्कूल में तोडफ़ोड़ करने वालो पर भी प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपी संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुट गई थी। विजय नगर पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच साइबर सेल सक्रिय हो गई। आरोपित की लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें भोपाल, नागपुर समेत संभावित ठिकानों में छापेमारी करने के साथ उसकी फोटो जानकारी सभी एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशनों समेत अन्य जगहों पर शेयर कर दी गई थी।

शुक्रवार को मेबन जैसे ही केरल कोच्चि एयरपोर्ट(kochi airport kerala) में पहुंचा तो सीआईएसएफ ने उसे धरदबोचा। जिसकी सूचना जबलपुर पुलिस को दी गई। शनिवार सुबह टीम केरल पहुंची और अखिलेश मेबन को गिरफ्तार किया गया, जहां से आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया इसके बाद आज जबलपुर लेकर आया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button