MP news, बकरे की बलि देने पूजा पाठ करके लौट रहा परिवार दुर्घटना का शिकार, बकरा बच गया 4 लोगों की मौत।

MP news, बकरे की बलि देने पूजा पाठ करके लौट रहा परिवार दुर्घटना का शिकार, बकरा बच गया 4 लोगों की मौत।
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां बकरे की बलि देने जा रहे लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और जिस बकरे की बलि देनी थी वह बकरा सुरक्षित है घटना को लेकर बताया जाता है कि तेज रफ्तार SUV कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे नदी में गिर गई नदी में पानी नहीं था नदी पूरी तरह से सूखी थी इस सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों और एक मुर्गा की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए है लेकिन जिस बकरे की बलि देने जा रहे थे वह पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है।
सड़क हादसा जबलपुर मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर जबलपुर- चरगवां मार्ग में नदी में बनी पुल के ऊपर से तेज रफ्तार होने के चलते अभियंत्रित होकर फूल के ऊपर से 30 फीट नीचे एक्सयूवी कार गिर गई थी इसमें पटेल परिवार के छः लोग नरसिंहपुर के दादा दरबार में दर्शन करने गए थे दादा दरबार में अपने पारंपरिक रीति अनुसार एक मुर्गा और एक बकरा का चढ़ावा चढ़ाया था।
पटेल परिवार के लोग दादा दरबार में पूजा पाठ करके वापस जबलपुर आ रहे थे घर पहुंच कर मटन और चिकन पार्टी करने की तैयारी थी लेकिन रास्ते में अनियंत्रित होकर एक्सयूवी कार पलट गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि मटन और चिकन पार्टी के लिए साथ लाया जा रहा बकरा इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गया लेकिन मुर्गा की मौत हो गई थी।