खतरों का खिलाड़ी : हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ा युवक
Jabalpur News: जिले के सूर तलाई के पास ग्राम नगना पौड़ी से गुजरने वाली मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कपनी की हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर शुक्रवार दोपहर एक युवक चढ़ गया। वह टॉवर में 125 फीट ऊपर टॉप पर पहुंच गया। नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस, ट्रांसमिशन कपनी और नगर निगम को सूचना दी गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद युवक को टॉवर से उतारा जा सका। युवक कपड़े भी नहीं पहने था।
ट्रांसमिशन कपनी की 132 केवीए(Transmission Company’s 132 KVA) की हाईटेंशन लाइन पाटन से पनागर जाती है। इसके लिए 38 मीटर यानी 125 फीट ऊंचा टॉवर लगाया गया है। टॉवर के पास शाम लगभग साढ़े चार बजे गांव का लक्ष्मण बन्देरे आया। उसने पूरे कपड़े उतारे। इसके बाद वह टॉवर पर चढ़ गया। इसे देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने आवाज देकर उसे उतरने को कहा, लेकिन वह ऊपर की ओर बढ़ता चला गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत वितरण कपनी को दी। ट्रांसमिशन कपनी ने लाइन को बंद करा दिया।
रोक दिया गया ट्रैफिक- युवक को टॉवर(Traffic- The young man was hit by a tower) से उतारने के लिए नगर निगम का हाईड्रोलिक वाहन वहां आया। जिसके बाद दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक दिया गया। सीढ़ी से ट्रांसमिशन कपनी और निगम के कर्मचारी ऊपर पहुंचे। इसे देखकर युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। कई बार टॉवर से कूदने की धमकी दी। आखिरकार रात लगभग साढ़े आठ बजे उसे टॉवर से सही सलामत उतार लिया गया।