Jabalpur News: बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, पांच घरों में तोड़फोड़

बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, पांच घरों में तोड़फोड़
Jabalpur News: रांझी थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती तलैया झंडा चौक(Old settlement Talaiya Jhanda Chowk under Ranjhi police station) में हथियारों से लैस बदमाशों ने बुजुर्ग पर बका से जानलेवा हमला किया और पांच घरो में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक नेतराम चौधरी 62 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती तलैया झंडा चौक के घर में गगन बिरहा, पवन, अप्पू, गोल्डी
घुस गए और बका, डंडा एवं बेसबाल के डंडे से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचा दी, इसके बाद गृहस्थी के समान में तोड़फोड़ कर दी।
उसके बाद रंजो साहू, रानी चक्रवर्ती, ममता राय, इंद्रवती लोधी के घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। घायल को तत्काल उपचार के लिए शासकीय अस्पताल रांझी भिजवाया गया जहां से मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।