SP के पास पहुंचा युवक, साहब बिना तलाक पत्नी ने रचाई दूसरी शादी
Jabalpur News: साहब…मेरी पत्नी ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी रचा ली है। ये शिकायत आशुतोष गौतम 30 वर्ष निवासी ग्राम बेलेखेड़ी टिकरी ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।पीडि़त ने शिकायत में बताया कि उसका विवाह आकांक्षा मिश्रा के साथ 15 मई 2019 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शहनाई गार्डन, उखरी रोड में हुई थी। जिसके बाद से पत्नी उसे प्रताडि़त करने लगी थी।
26 दिन उसके साथ थी। इसके बाद 2020 में गृहस्थी का सामान अपने साथ ले गई और भरण पोषण, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडऩा का केस न्यायालय में लगा दिया। 18 अप्रैल 2025 को पत्नी आकांक्षा मिश्रा ने बिना तलाक लिये रोहित दुबे से शादी कर ली है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।