MP news, लोकायुक्त पुलिस के बिछाए जाल में फंसा रिश्वतखोर पटवारी, 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।

MP news, लोकायुक्त पुलिस के बिछाए जाल में फंसा रिश्वतखोर पटवारी, 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर पटवारियों की लाइन लगी है और एक के बाद एक लोकायुक्त पुलिस द्वारा धरे जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है जहां जबलपुर लोकायुक्त टीम ने छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए चारगांव हल्का पटवारी को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है लोकायुक्त टीम को शिकायतकर्ता पंचलाल परतेती से शिकायत मिली थी कि चारगांव पटवारी रोहित मालवी ने नक्शा तरमीम करने के लिए किसान से 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी जिसमें छूट देते हुए 12 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था जिसे आज लोकायुक्त टीम के प्रभारी निरीक्षक कमल उइके और उनकी टीम ने पटवारी रोहित मालवी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि फरियादी पंचलाल परतेती से नक्शा तरमीम करने के लिए पटवारी द्वारा बीते तीन मह से टाल मटोल किया जा रहा था और फिर जब फरियादी थक हार गया तो उसने पूछा कि काम कैसे होगा तब पटवारी ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की और किसान ने रिश्वत मे कुछ छूट मांगी तब 12 हजार रुपए में पटवारी तैयार हो गया इसके बाद फरियादी किसान ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत की जांच पड़ताल की गई और रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने जाल बिछाया गया जिसमें रिश्वतखोर पटवारी फंस गया लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।