Rewa news, नायब तहसीलदार साधना सिंह ने गढ़ में लगाईं स्कूल चले हम अभियान के तहत पाठशाला।

0

Rewa news, नायब तहसीलदार साधना सिंह ने गढ़ में लगाईं स्कूल चले हम अभियान के तहत पाठशाला।

 

विराट वसुंधरा
रीवा। मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 15 जून 2024 से स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी कार्यक्रम के तहत बीते दिनांक 20/6/2024 को बालक हायर सेकेंडरी स्कूल गढ़ में श्रीमती साधना सिंह नायब तहसीलदार मनगवां तहसील वित्त गढ़ प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुई और विद्या की देवी सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना उपरांत छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया और छात्रों को पुस्तकों वितरण किया गया इस अवसर पर बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्य देवेश साकेत कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य शंकर लाल गुप्ता स्कूल के शिक्षक अनिल पाण्डेय दिवाकर सिंह देवेंद्र सिंह श्याम किशोर शर्मा चंद्रशेखर पंकज श्रीवास्तव अभिषेक निगम मनोज कुमार द्विवेदी सुनील कुमार मिश्रा सत्यवती मिश्रा मोहनलाल तिवारी राजेन्द्र पनिका नंन्हु सोधिया संतोष साकेत आदि समस्त शिक्षक विद्यालय के समस्त कर्मचारी गण सम्मिलित हुए।

सभी बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा: साधना सिंह।

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान बालक बालिकाओं के साथ अभिभावक और गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए छात्र छात्राओं की शिक्षा में सुधार करने के उद्देश्य से विद्यालय में पहुंची मुख्य अतिथि श्रीमती साधना सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और सदियों से गुरुकुल की परंपरा चली आ रही है विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र शिक्षकों को गुरु माने और गुरु रूपी शिक्षक छात्रों को अपना शिष्य माने गुरु शिष्य की भावना में शिक्षा के प्रति अपनत्व और अपने-अपने दायित्वों का पालन करने का समर्पण होना चाहिए। नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुरूप सभी विद्यालय सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर से बेहतर करना होगा और सभी छात्र-छात्राओं को भी अपना आने वाला कल का भविष्य संवारने के लिए पूरे मनोयोग से ध्यान लगाकर पढ़ाई करना होगा सभी शासकीय विद्यालयों में अच्छे शिक्षक हैं सरकार निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है किताबें निशुल्क दी जा रही है जिससे कि गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे।

समय पर खुले विद्यालय और रखें साफ-सफाई।

कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार श्रीमती साधना सिंह ने कहां की सभी शिक्षक इस बात पर ध्यान दें कि समय पर विद्यालय खुलने चाहिए और विद्यालय में साफ सफाई होना चाहिए शासन द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इसके लिए जून माह से ही सतर्कता बरतना शुरू कर दिया गया हैं कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए इस बात का खास ध्यान रखा जाए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें जिससे कि सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण करें और उनका आने वाला भविष्य उज्जवल रहे।

जताया गया आभार।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्याम किशोर शर्मा द्वारा किया गया विद्यालय के प्राचार्य देवेश साकेत द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य शंकर लाल गुप्ता कार्यक्रम समापन के बाद सभी आए हुए बालक बालिका अभिभावकों और गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.