Rewa news, बढ़ते मेडिकल नशा से चिंतित MP के उप मुख्यमंत्री ने UP, CM से मुलाकात कर नशा मांफियाओं पर नकेल कसने की चर्चा।

0

Rewa news, बढ़ते मेडिकल नशा से चिंतित MP के उप मुख्यमंत्री ने UP, CM से मुलाकात कर नशा मांफियाओं पर नकेल कसने की चर्चा।

 

बीते दिन मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से मध्यप्रदेश एवं मुख्यतः विंध्य क्षेत्र के जिलों में विक्रय हो रहे मादक पदार्थ कोडिन फॉस्फेट (कोरेक्स) जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है, उसके रोकथाम एवं ऐसा करने वालों पर NDPS कानून के तहत सख्त कार्रवाई करनें का आग्रह किया ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा जोन के पुलिस अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मेडिकल नशा रोकने निर्देश दिए थे , देखा जाए तो नशीली गोलियां और नशीली कफ सिरफ के साथ पकड़े जाने वाले आरोपी पुलिस की पूछताछ में उत्तर प्रदेश या अन्य राज्यों से नशे की खेप लाने को स्वीकार किया जाता रहा है विंध्य क्षेत्र में बढ़ रहे मेडिकल नशे की अवैध कारोबार पर नकेल कसने बीते दिनों उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श कर अवैध नशा कारोबार रोकने के निर्देश दिए थे।

बढ़ते नशे की प्रवृत्ति चिंताजनक।

विंध्य क्षेत्र के रीवा और शहडोल संभाग में बीते कुछ सालों से मेडिकल नशा का अवैध कारोबार बढ़ चुका है आए दिन पुलिस द्वारा नशा माफियाओं को पकड़ा जा रहा वावजूद इसके नशा का अवैध कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है खासकर नशीली कफ सिरफ और नशे की गोलियां और इंजेक्शन युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है हालात यह है कि नशीली कफ सिरफ और नशीली गोलियां इंजेक्शन गांव गांव गली गली बिकने लगी है।

बढ़ते अपराध का कारण बन रहा नशा।

जिस गति से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है उसी गति से आपराधिक मामले भी बढ़ते जा रहे हैं खासकर चोरी, रहजनी लूट मारपीट महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं का कारण नशा ही माना जा रहा है शहर से लेकर गांव तक इन दिनों नशेड़ी युवक कहीं बाइकर्स गैंग के तौर पर देखे जाते हैं तो कहीं चौक चौराहों पार्क और गांव के गली कूचों और बगीचों में फालतू बैठे नजर आते हैं महिलाओं से चैन स्नैचिंग करने वाले लुटेरे नशेड़ी युवक ही होते हैं और नशे के दलदल में फंसे युवा नशे की पूर्ति के लिए आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.