फूल ग्राम मे स्थित महाना नदी के ऊपर बने सड़क कि पुलिया मे आवारा मवेशीयो का भारी जमावड़ा, राहगीर सड़क दुर्घटना का हो रहे शिकार, जिम्मेदार लोग नहीं दें रहे कोई ध्यान,
फूल ग्राम मे स्थित महाना नदी के ऊपर बने सड़क कि पुलिया मे आवारा मवेशीयो का भारी जमावड़ा, राहगीर सड़क दुर्घटना का हो रहे शिकार, जिम्मेदार लोग नहीं दें रहे कोई ध्यान,
मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : जिला अंतर्गत बैकुंठपुर क्षेत्र से लालगाव तरफ गुजरने वाला सड़क मार्ग, जहा ग्राम फूल से निकलने वाली महाना नदी के ऊपर बनी सड़क कि पुलिया मे इस समय सैकड़ो आवारा मवेशियों ने अपना डेरा जमा लिया है,
हालत यह है कि पुलिया मे चौपायो ने मल मूत्र कर गंदगी का आलम पैदा कर दिया है, वही राहगीरों को पुलिया से निकलना मतलब जान को खतरे मे डालकर सफऱ करना पड़ रहा है,
देखने मे आ रहा है कि इस पुलिया मे आवारा मवेसियों का भारी जमावड़ा होने से आये दिन राहगीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे है, मवेशियो के मूत्र व गोबर से पूरी पुलिया गंध मार रही है, जिस समस्या को देखने सुनने वाला कोई जिम्मेदार नहीं है, पुलिया मे आवारा मवेशियो का जमावड़ा यह शाबित कर रहा है कि सरकार का गौशाला सिर्फ चंद लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गया है, वहां आवारा मवेशियों के लिए कोई जगह नहीं कोई सुविधा नहीं, इसलिए सिरमौर क्षेत्र हो य मनगवा, यहां बनाए गए गौशाला भवन सिर्फ कागजो मे चल रहे है, और आवारा मवेशी सड़को मे दम तोड़ रहे है, इस समस्या पर जिला कलेक्टर महोदया का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना य जान माल का नुकसान भविष्य मे न हो सके, इसलिए कार्यवाई आवश्यक है।