Rewa news, 80 फिट पेड़ के ऊपर चढ़कर नंगे बदन हाथों पैरों में बेंड़िया डालकर अनशन कर रहे चोटीवाला ने आज से त्यागा अन्न जल।

0

Rewa news, 80 फिट पेड़ के ऊपर चढ़कर नंगे बदन हाथों पैरों में बेंड़िया डालकर अनशन कर रहे चोटीवाला ने आज से त्यागा अन्न जल।

 

मध्यप्रदेश के रीवा जिले की तहसील गुढ़ थाना मनगवां अंतर्गत तमरादेश में अनुविभागीय अधिकारी हुजूर वैशाली जैन के विरुद्ध विभागीय जांच कराने की मांग को लेकर किसान नेता विश्वनाथ पटेल विश्वनाथ चोटीवाला लगातार तीन दिन से धरने पर बैठे हुए हैं पहले उन्होंने जमीन पर बैठकर साथियों के साथ धारण की दिया इसके बाद बीते 21 जून 2024 को दोपहर दो बजे से 80 फिट ऊंचे वृक्ष पर अपने हाथों पैरों में बेड़ियां डाल कर चढ़ गए और पेड़ पर ही धरना शुरू कर दिए विना वस्त्र धारण किए भीषण गर्मी और उमस में 80 फीट पेड़ के ऊपर धरने पर बैठे हुए हैं आज से किसान नेता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने अन्न जल का त्याग कर दिया है।

अब वो बिना पानी और खाना के ही अनशन पर बैठे रहेंगे , धरने पर बैठे विश्वनाथ चोटी वाला बिजली विभाग मनिकवार के तानाशाही रवैये से नाखुश चोटीवाला ने पूरी रात वृक्ष पर ही बिताएं है आज तीसरे दिन भी उनका धरना 80 फिट ऊंचे वृक्ष पर नंगे बदन बिना जल अन्न ग्रहण किए जारी रहेगा उनका कहना है कि जब तक जिला प्रशासन वैशाली जैन की विभागीय जांच नहीं कराता एवं बिजली विभाग द्वारा जले ट्रांसफार्मर एवं केबिल नहीं बदला जाता तब पानीं की एक बूंद भी हलक के अंदर नहीं डालेंंगें,चाहे परिस्थिति जो भी निर्मित हो।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.