रीवा विश्वविद्यालय मे कुछ राजनैतिक संगठन जो छात्रों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़,
• रीवा विश्वविद्यालय मे कुछ राजनैतिक संगठन जो छात्रों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़,
• विश्वविद्यालय के छात्र आशुतोष शर्मा व अर्जुन चतुर्वेदी ने किया विरोध,
• प्रेस वार्ता मे अपने छात्र शक्ति संघ के कार्यो के बारे मे दी जानकारी,
मनोज सिंह : ब्यूरो चीफ रीवा
🛑 रीवा : मप्र छात्र शक्ति संघ के प्रदेश संयोजक आशुतोष शर्मा एवं जिलाध्यक्ष अर्जुन चतुर्वेदी राज ने रीवा विश्वविद्यालय परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपने संघ कि रखी बातें, जहाँ भारी संख्या में संघ के छात्र मौजूद रहे,
प्रेस वार्ता के दौरान छात्र आशुतोष शर्मा ने विश्वविद्यालय में व्याप्त कई प्रकार कि अव्यवस्थाओ को उजागर करते हुए कहा कि.. रीवा विश्वविद्यालय में लगातार यहाँ के लिपिकों द्वारा छात्रों को परेशान किया जाता है, जिससे यहां पढ़ने आए हुए नये छात्र हताश व परेशान हो जाते हैं, ऐसे छात्रो का अब उनकी छात्र टीम के द्वारा छात्रों का पूरा सहयोग किया जाएगा, छात्र आशुतोष ने बताया कि वह अपने संघ के माध्यम से छात्रों को सेफ लीडरशिप की भावना एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करेंगे व कर भी रहे है,
छात्र अर्जुन चतुर्वेदी ने भी संघ कि बातें रखते हुए राजनैतिक दलों से जुड़े छात्र संगठनों पर जम के कटाक्ष किया, अर्जुन ने कहा कि छात्रों को उनके मुख्य उद्देश्य से भटकाकर संस्था मे गन्दी राजनीति कराई जाती है, जो छात्र यहां पढ़ने आते है, उन्हें कुछ संगठन अपना मोहरा बनाकर शोषण कर रहे है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है, और वो मानसिक बीमार पड़ रहे है, उनकी दशा सुधारने एवं विश्वविद्यालय के अंदर जो गलत हो रहा, उसे रोकने यह छात्र शक्ति संघ काम करेगा, एवं छात्रों व नवयुवकों को मुख्यधारा की छात्र राजनीति व छात्राधिकारों की और उन्मुख कराया जावेगा,
वार्ता के दौरान मुख्य रुप से प्रदेश संयोजक आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष अर्जुन चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश द्विवेदी, विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल, प्रभारी राहुल द्विवेदी, सचिन कुमार द्विवेदी, सुधीर कुमार द्विवेदी, अश्वनी तिवारी, अभिषेक तिवारी, आयुष पटेल, दीपेश विश्वकर्मा, आयुष पांडे, अंकुर श्रीवास्तव, अमन सिंह परिहार ,कृष्ण त्रिपाठी एवं भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे।