Rewa news, अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया कार्य विभाजन।

0

Rewa news, अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया कार्य विभाजन।

 

रीवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट रीवा में पदस्थ अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन करते हुए शासकीय दायित्व सौंपे हैं जिसमें श्रीमती सपना त्रिपाठी अपर कलेक्टर को अपर कलेक्टर एवं अपर दण्डाधिकारी का कार्य सौंपा गया है, इसके साथ ही संभागीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, प्रभारी अधिकारी जिला आपूर्ति विभाग का कार्य भी सौंपा गया है, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा समय-समय पर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन भी करेंगी।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्रेयश गोखले को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ जिला आपूर्ति नियंत्रक, प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख एवं व्यवहारवाद का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा श्रीमती शिखा वर्मा जिला विपणन अधिकारी को जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम का प्रशासकीय एवं आहरण संवितरण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह अधिकारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्यों का निर्वहन भी करेंगे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.