Rewa news, उप मुख्यमंत्री ने पौधारोपण अभियान एवं प्लांट एडाप्शन कैंपेन का किया शुभारंभ।
ब्यूरो रिपोर्ट
Rewa news, उप मुख्यमंत्री ने पौधारोपण अभियान एवं प्लांट एडाप्शन कैंपेन का किया शुभारंभ।
विकसित रीवा के साथ ग्रीन, क्लीन व हेल्दी रीवा बनाने में सभी आमजन बने सहभागी : उप मुख्यमंत्री।
रीवा । उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि आज एक पुनीत कार्य की शुरूआत हो रही है। पौधों से धरती का श्रृंगार होता है तथा यह आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी होंगे। उन्होंने विकसित रीवा के साथ ग्रीन, क्लीन व हेल्दी रीवा बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की। श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर में आम का पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान एवं प्लांट एडाप्शन कैंपन का शुभारंभ किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। रीवा शहर में जो पूर्व में पौधे लगाए गए थे उसके कारण काफी क्षेत्र हरा-भरा हो गया है। अब सड़कों के किनारे तथा खाली भूमि में पौधारोपण कर रीवा को हरीतिमा युक्त बनाना है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में 25 हजार पौधे लगाएं। पौधारोपण करने में सामाजिक संगठनों की भी सहभागिता हो।
श्री शुक्ल ने कहा कि इंजीनियरिंग महाविद्यालय व अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बड़े क्षेत्र में वृक्षारोपण कर पाथवे बनाकर घूमने योग्य पार्क बनाए गए हैं। सिविल लाइन में आधुनिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार एकांत पार्क भी बनाया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सभी भागीदारी निभाएं तथा अपने परिजनों की स्मृति में पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लें।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर रीवा में स्थित संकट मोचन श्री हनुमान जी का दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की। उन्होंने लक्ष्मणबाग गौशाला में गौपूजन कर खाना खिलाया तथा उन्हें दुलार किया।