Rews news, स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी पार्क का ग्राम तिवनी में हुआ भूमिपूजन और नागरिक सम्मान समारोह।

0

Rews news, स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी पार्क का ग्राम तिवनी में सांसद जनार्दन मिश्रा और क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ भूमिपूजन और नागरिक सम्मान समारोह।

 

रीवा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व श्री युत श्री निवास तिवारी पार्क का भूमि पूजन एवं नागरिक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन दिनांक 29 जून 2024 दिन शनिवार को ग्राम पंचायत तिवनी में जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी के नेतृत्व में श्री युतश्री निवास तिवारी पार्क का भूमि पूजन एवं नागरिक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, मनगवां विधायक इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी, जिला पंचायत सदस्य नंन्दनी हर्ष वर्धन तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी जनपद सदस्य मृगेंद्र नाथ त्रिपाठी, तिवनी सरपंच बैजनाथ साकेत, तिवनी उप सरपंच महेन्द्र तिवारी सहित गंगेव के सभी पंच सरपंच, जनपद सदस्य और भारी संख्या में जनता उपस्थित रही।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत तिवनी के समग्र विकास के लिए तत्पर जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी के अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत तिवनी में श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी पार्क, निर्माण रमसगरा तलाब का सौन्दर्यीकरण एवं चबूतरा निर्माण, मंगल भवन निर्माण अठभैयान टोला, डुबकी तलाब सौन्दर्यीकरण एवं चबूतरा निर्माण,पेय जल कुप निर्माण ठकुरन टोला हरिजन बस्ती, समुदायिक भवन चौथियान टोला, समुदायिक पार्क चौथियान टोला,पेय जल कुप निर्माण अठभैयान टोला आदिवासी बस्ती आदि का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ हैं और ग्राम पंचायत तिवनी के सभी बड़े बुजुर्गों का शाल श्री फल से से नागरिक सम्मान किया गया हैं कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ राजकुमार शर्मा ने किया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने सभी आयें हुए अतिथियों लोगों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा हैं कि मेरा उद्देश्य अपने जनपद क्षेत्र का समग्र विकास करना हैं कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारों लोगों ने जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी के कार्यो की भूरि भूरि प्रसंशा की हैं, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास तिवारी मित्र मंडल की समस्त टीम का सराहनीय योगदान रहा हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.