रीवा

Rewa news लोही ओवरब्रिज के पास रेत लदे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला हुई मौत ।

Rewa news लोही ओवरब्रिज के पास रेत लदे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला हुई मौत।

सड़क दुघर्टनाओं से आक्रोशित लोगों ने खनिज विभाग के अधिकारियों और पुलिस पर लगाया आरोप।

रीवा शहर से लगे गोविंदगढ़ मार्ग ग्राम लोही के ओवर ब्रिज के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जहां रेत से लगा तेज रफ्तार हाईवे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई यह सड़क दुर्घटना रीवा शहर के बिछिया थाना अंतर्गत ग्राम लोही में आज रविवार को हुई है सड़क दुर्घटना को लेकर आसपास के लोग आक्रोशित हो गए जहां मौके पर पहुंची बिछिया थाना पुलिस ने लोगों को शांत कराया लोगों की शिकायत है कि रेत के अवैध परिवहन जारी है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने शासन प्रशासन में कर रखी है लेकिन उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया रेत के अवैध परिवहन के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है।

मृतक की हुई पहचान।

हाइवा की टक्कर में बाइक सवार मृतक व्यक्ति की पहचान मऊगंज जिले के तहसील क्षेत्र देवतालाब के ग्राम खैरा निवासी लक्ष्मण कोरी के रूप में हुई है बताया गया है की लक्ष्मण कोरी अपनी बहन को लेकर डॉक्टर को दिखाने साथ रीवा आए थे और घर लौटते समय ग्राम लोही स्थित हाइवे सड़क में दुर्घटना के शिकार हो गए।

सरपंच ने खनिज और पुलिस विभाग पर लगाया आरोप।

समाजसेवी और ग्राम पंचायत जोरी के सरपंच महेंद्र द्विवेदी ने सड़क दुर्घटनाओं के लिए खनिज विभाग और पुलिस को दोषी ठहराते हुए कहा कि रेत का अवैध परिवहन खनिज विभाग की मिलीभगत और पुलिस के संरक्षण से किया जाता है जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है श्री द्विवेदी ने कहा कि कई बार शासन प्रशासन को जानकारी दी गई है बावजूद इसके अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और बेखौफ होकर रेत माफिया सड़कों पर लोगों को कुचल रहे हैं।

क्या कहती है पुलिस।

इस सड़क दुर्घटना को लेकर बिछिया थाना प्रभारी विन्धेश्वरी चौहान ने कहा कि सड़क दुर्घटना में लक्ष्मण कोरी नामक व्यक्ति की मौत हुई है जो देवतालाब थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी हैं वो अपनी बहन को डाक्टर को दिखाने रीवा आए थे और लौटते समय सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश था समझाइश देकर शांत कराया गया है सरपंच महेंद्र द्विवेदी ने शिकायत की है की रेत का अवैध परिवहन किया जाता है इसकी जांच की जाएगी और खनिज विभाग से भी इस संबंध में जानकारी ली जाएगी सड़क दुर्घटना के संबंध में मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच विवेचना शुरू कर दी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button