मऊगंज मे दिव्यांग छात्र कृष्ण कुमार केवट को आगे बढ़ाने कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कि छोटी सी पहल, सौपे लैपटॉप एवं यूपीएससी की पुस्तकें

0

मऊगंज मे दिव्यांग छात्र कृष्ण कुमार केवट को आगे बढ़ाने कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कि छोटी सी पहल, सौपे लैपटॉप एवं यूपीएससी की पुस्तकें

मनोज सिंह  : विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा

🛑 मऊगंज :  कलेक्टर अजय श्रीवास्तव जो एक मानवीय पहल करते हुए दिव्यांग छात्र कृष्ण कुमार केवट निवासी भाटी सेंगर हर्रई मुडहान जिला मऊगंज के घर (पूर्व में किए गए वायदे अनुसार) पहुंच कर उसको पढ़ने के लिए लैपटॉप और यूपीएससी की तैयारी करने के लिए गाइड्स और किताबें प्रदान किए, विदित हो कि मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को विगत दिनों मीडिया के द्वारा यह जानकारी जब प्राप्त हुई कि दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट बहुत ही होनहार छात्र है उसके दोनों हाथ जन्म से ही नहीं है, वह अपने पैर की उंगलियों से पढ़कर 12 वीं की कक्षा में 82 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया था, और वह कम्प्यूटर के साथ साथ बी ए की पढ़ाई की है, लेकिन शासन से उसे कोई योजना प्राप्त नहीं हुई, ऐसे में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने एक नवाचार करते हुए दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के घर जा पहुंचे थे, जहां उन्होंने उसकी गरीबी और लाचारी को देखा, दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट कलेक्टर बनना चाहता है लेकिन उसके पास पढ़ने के लिए ना तो किताबें थीं और न ही अन्य पढ़ाई संसाधन है,  ऐसे में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट एवं उसके परिवार जनों को यह आस्वस्त किया था कि वह जल्द ही कृष्ण कुमार के पढ़ने की व्यवस्था एवं रोजगार की व्यवस्था करेंगे, 11 सितंबर को कलेक्टर अजय श्रीवास्तव लैपटॉप और गाइड्स एवं किताबों को लेकर दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के घर जा पहुंचे और उसे लैपटॉप के साथ-साथ किताबें दी और कहा कि ऑनलाइन पढ़ने के लिए जल्द ही वह व्यवस्था करेंगे, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि जैसे ही यह समाचार सुर्खियों में आया की एक दिव्यांग कुछ करना चाहता है लेकिन उसके पास संसाधन नहीं है तो इंदौर से श्रीमती हरमीत कौर का उन्हें फोन आया कि उन्हें आपत्ति न हो तो वह दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट को लैपटॉप देकर मदद करना चाहती हैं, जिस पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने लैपटॉप देने की सहमति उन्हें प्रदान की और दो दिन पूर्व ही लैपटॉप कलेक्टर के पास आ गया। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कृष्ण कुमार केवट को आर्थिक सहयोग के लिए उसे कलेक्टर कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर का कार्य दिया जाएगा और उसके परिवार की माली हालत ठीक रहे इसके लिए उन्होंने आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश किया कि समूह बनाकर ऋण देने की व्यवस्था करें, जिससे कृष्ण कुमार का छोटा भाई एवं परिवार के अन्य सदस्य अगरबत्ती उद्योग डाल सके, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कृष्ण कुमार केवट कलेक्टर बने यह मेरी इच्छा है मैं समय-समय पर उसकी मदद करता रहूंगा, कलेक्टर के इस सहयोग पर दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट एवं परिवार जनों तथा ग्राम वासियों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है,

गौरतलब है कि कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव के प्रयासों से सड़क दुर्घटना में घायल एक गरीब का नर्मदा अस्पताल भोपाल में मुफ्त में ऑपरेशन हुआ है, ऑपरेशन उपरांत घायल गरीब अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है जो एक-दो दिन के अंदर घर आने वाला है, इसी तरह मोबाइल गुम जाने के कारण एक गरीब पिता की बेटी के पढ़ाई में बधाएं आ रही थी जिसने स्वयं कलेक्टर मऊगंज श्री श्रीवास्तव से दूरभाष पर संपर्क किया था जिसे कलेक्टर मऊगंज द्वारा अपने निजी खर्चे से मोबाइल उपलब्ध कराया गया था, कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों गरीबों परेशान सुदा व्यक्तियों के साथ-साथ शासन की समस्त योजनाओं को जिस तरह से जन-जन तक पहुंचाने क्षेत्र की जनता के सुखद भविष्य के लिए जो कार्य किया जा रहे हैं उसके लिए क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों जनप्रतिनिधियों विद्यार्थियों आम जनमानस द्वारा कृतज्ञता जाहिर की गई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.