Rewa news, मऊगंज में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी को बनाया गया प्रभारी।

मऊगंज में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी को बनाया गया प्रभारी।
रीवा । मऊगंज जिले में वर्षाकाल के दौरान जल भराव, पानी निकासी, बाढ़ की स्थित पर निगरानी रखने तथा राहत एवं सहायता तथा बाढ़ राहत प्रबंधन हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट मऊगंज में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेंगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी को बनाया गया है। उनका मोबाइल नंबर 799859590 है।
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष में सुबह की पाली में प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अरूण इंगला मोबाइल नंबर 9713602131 एवं कौशलेन्द्र सिंह मोबाइल नंबर 9179822952 को नियुक्त किया है। जबकि दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय मोबाइल नंबर 8827857848 तथा रामलखन द्विवेदी मोबाइल नंबर 8827937530 की ड¬ूटी लगायी है। इसी प्रकार रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक सुरपाल चौहान मोबाइल नंबर 7898704949 एवं वीरेन्द्र कुमार मिश्र मोबाइल नंबर 9553385226 को नियुक्त किया गया है। रिजर्व के तौर पर उमेशचन्द्र हतागले मोबाइल नंबर 8982178085 तथा प्रेमलाल हरिजन मोबाइल नंबर 9755460196 रहेंगे। कलेक्टर ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष में दैनिक जानकारी पंजी में संधारित कर अपर कलेक्टर/डिप्टी कलेक्टर को प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।