Rewa news, पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात।
Rewa news, पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात।
रीवा । पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात किए हैं। जनपद पंचायत रीवा के लिए एसडीएम हुजूर वैशाली जैन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा एवं नायब तहसीलदार अरूण यादव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सुमित कुमार गुप्ता प्रभारी तहसीलदार तथा शारदा प्रसाद प्रजापति नायब तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत गंगेव में एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। यहाँ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार रमाकांत तिवारी, नायब तहसीलदार राजेश शुक्ला तथा नायब तहसीलदार श्रीमती साधना सिंह को तैनात किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत सिरमौर में एसडीएम सिरमौर आरके सिन्हा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार सेमरिया आँचल अग्रहरि, नायब तहसीलदार सेमरिया अर्जुन बेलवंशी, तहसीलदार सिरमौर अरूण यादव तथा एएसएलआर मनोज शुक्ला को तैनात किया गया है। जनपद पंचायत त्योंथर में एसडीएम संजय जैन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार त्योंथर राकेश तिवारी, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र द्विवेदी, नायब तहसीलदार भगवानदास रैदास तथा नायब तहसीलदार द्वारिका प्रसाद दहायत को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत जवा में एसडीएम जवा पीयूष भट्ट को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार राजकुमार टांडिया तथा प्रभारी तहसील राजेन्द्र शुक्ला को तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची निर्माण के निर्देश दिए हैं।