रीवा

REWA NEWS;सीवरेज कार्य में मनमानी, कांक्रीट सड़कें कीचड़ में तब्दील

REWA NEWS . अमृत योजना (amrit yojana) के तहत चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट (sewerage project) का कार्य शहरवासियों के लिए लगातार मुश्किलें पैदा कर रहा है। बारिश शुरू होते ही एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अब वार्ड 26 के रामनिरंजन नगर सहित अन्य कई मोहल्लों की सड़कें पैदल भी चलने के लायक नहीं हैं।

 

इतना अधिक मात्रा में कीचड़ है कि लोग पैदल चलने के दौरान भी फिसलकर गिर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने इस मामले में महापौर एवं नगर निगम आयुक्त से शिकायत की है। वार्ड पार्षद स्वतंत्र शर्मा ने कहा है कि उनकी ओर से लगातार मांग उठाई जा रही है कि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। पहले पूर्व में खोदी गई सड़कों का रेस्टोरेशन कार्य होना चाहिए इसके बाद ही नए सिरे से खोदा जाए।

 

सीवरेज प्रोजेक्ट (sewerage project) के ठेकेदार की मनमानी की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। एक दिन पहले ही महापौर एवं आयुक्त ने मेयर इन काउंसिल की बैठक स्थगित कर जलभराव वाले क्षेत्रों और सीवरेज की समस्या पर चर्चा की थी। जिस पर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा था कि ठेकेदार को निर्देशित करें कि वह नए कार्य रोककर पहले सड़कों की मरम्मत कराए। इसके बावजूद मनमानी जारी है और लोग कीचडय़ुक्त सड़कों में परेशान हो रहे हैं। सुबह बच्चे स्कूल नहीं जा पाए क्योंकि कीचड़ में वह फिसल रहे थे। इन पर दो पहिया वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button