Rewa news, हनुमना के स्वास्थ्य सूचकांकों को शत-प्रतिशत पूरा करें जिला स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई समीक्षा बैठक।

0

Rewa news, हनुमना के स्वास्थ्य सूचकांकों को शत-प्रतिशत पूरा करें जिला स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई समीक्षा बैठक।

 

रीवा। मऊगंज जिले का हनुमना विकासखण्ड आकांक्षी विकासखण्ड योजना में शामिल है। हनुमना विकासखण्ड में 30 सितम्बर तक नीति आयोग द्वारा निर्धारित 6 बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केबी गौतम ने हनुमना में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित हनुमना विकासखण्ड के स्वास्थ्य सूचकांकों को शत-प्रतिशत पूरा करें। छूटे हुए सभी शिशुओं का संपूर्ण टीकाकरण कराएं। गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीयन करके उन्हें समय पर स्वास्थ्य जाँच तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से पूरक पोषण आहार प्रदान करें।

डॉ गौतम ने कहा कि आकांक्षी विकासखण्ड में संपूर्णता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मंगल भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में आने वाले सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जाँच करें। जाँच में किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण पाए जाने पर पीड़ित को समुचित उपचार दें।

मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर पर नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय करें। शिविर में आने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। डॉ गौतम ने सभी ग्रामों में दवाओं के भण्डारण, वर्षाजनित रोगों से बचाव, परिवार कल्याण कार्यक्रम तथा गर्भवती महिलाओं के देखभाल के संबंध में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। बैठक में संभागीय समन्वयक पवन बारी, जिला समन्वयक सूर्या पाठक, बीएमओ डॉ नागेन्द्र मिश्रा, एएनएम तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.