Rewa news, सिरमौर के देमान तालाब में एक पेड़ मां के नाम हुआ वृक्ष: संदीप सिंह अध्यक्ष नगर परिषद।

Rewa news, सिरमौर के देमान तालाब में एक पेड़ मां के नाम हुआ वृक्ष: संदीप सिंह अध्यक्ष नगर परिषद।
रीवा/सिरमौर, वृक्ष पृथ्वी का गहना हैं। जिनसे सभी को प्राण वायु मिलती है। वर्तमान में पेड़ों की कमी के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। जिसे संतुलित करने के लिए आवश्यक है कि सभी लोग अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधरोपण करें। यह बातें शनिवार को एक पेड़ मां के नाम बृक्षरोपण कार्यक्रम पर नगर परिषद सिरमौर के वार्ड क्रमांक 5 देमान तालाब में पीपल का पौधा लगाने के दौरान नगर परिषद सिरमौर के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कही।
श्री सिंह ने आगे कहा कि वैदिक काल से ही हमारे यहां वृक्षों का महत्व रहा है। तभी इनकी पूजा की जाती है। शास्त्र में भी वृक्ष को पुत्र के समान माना गया है। इसलिए जब भी मौका मिले। पौधरोपण करने में पीछे न रहें। साथ ही उनकी सुरक्षा व संरक्षा भी करें।
अश्वनी तिवारी, नप जनसंपर्क प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पेड़ मां के नाम पर देमान तालाब में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नप अध्यक्ष संदीप सिंह, नप उपाध्यक्ष विजय सोनी , पार्षद एड शैलेंद्र सिंह, पार्षद विशाल गुप्ता, पार्षद अमरजीत दाहिया , पार्षद प्रतिमा श्रीवास्तव, सहित नप स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर शिवकुमार सोनी सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष सिंह जी एवम अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अजय पांडेय, एड पंकज श्रीवास्तव, गुड्डू खान, अशोक यादव, मोतीलाल मुडहा, अनिमेष पांडेय, दीपक सोनी, मुकेश पाण्डेय, प्रदीप सिंह सहित निकाय के कर्मचारी , स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
पौधो की सुरक्षा की व्यवस्था करे : सीएमओ संतोष सिंह
एक पेड़ मां के नाम देमान तालाब में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में नप अध्यक्ष सहित पार्षद गणों के द्वारा लगाए गए पीपल, बरगद, जामुन, शीशम, आम के 100 पेड़ों की सुरक्षा एवम नियमित देखभाल के लिए व्यवस्था बनाने मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष सिंह जी ने मौके में ही अजय पांडेय राजस्व उप निरीक्षक को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए ।