रीवा

Rewa news, पत्रकार को धमकाने गाली-गलौज करने और अश्लील टिप्पणी करने वाले बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के विरुद्ध पुलिस ने मामला किया दर्ज।

Rewa news, पत्रकार को धमकाने गाली-गलौज करने और अश्लील टिप्पणी करने वाले बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के विरुद्ध पुलिस ने मामला किया दर्ज।

रीवा जिले की विश्व विद्यालय थाना पुलिस ने अविनाश तिवारी (बघेली कलाकार) के विरुद्ध गाली-गलौच एवं जान से मार देने की धमकी देने के जुर्म में मामला दर्ज किया है बता दें कि फरियादी अरुण कुमार पाण्डेय प्रतिष्ठित समाचार पत्र (प्रदेश टुडे रीवा) में रीवा जिले के ब्यूरो चीफ हैं 2 दिन पूर्व आधी रात अविनाश तिवारी और एक अन्य व्यक्ति के वाहन में टक्कर हो गई थी इस दुर्घटना की बात लगभग दर्जन भर लोग काफी समय तक हो हल्ला करते रहे इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें अविनाश तिवारी सहित अन्य लोगों के नशे में होने की खबर चल रही थी वायरल वीडियो में अविनाश तिवारी द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि यहीं पर मामला रफा दफा कर दिया जाए पुलिस के पास मामला जाएगा तो पुलिस दोनों पक्ष से रुपए खाएगी पुलिस पर लांछन लगाने सहित दुर्घटना की खबर मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र प्रदेश टुडे में प्रकाशित की गई थी इसके बाद दूसरे दिन व्हाट्सएप ग्रुप में अविनाश तिवारी द्वारा प्रदेश टुडे के ब्यूरो चीफ अरुण पांडेय के खिलाफ आपत्तिजनक लेख किया गया था बघेली कलाकार द्वारा दी गई धमकी को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार अरुण पांडेय अन्य पत्रकार साथियों के साथ पहले अमहिया थाने गए इसके बाद विश्वविद्यालय थाने में भी शिकायत दर्ज कराई आज विश्वविद्यालय थाना पुलिस द्वारा अविनाश तिवारी के विरुद्ध विश्वविद्यालय थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्या कहते हैं पत्रकार अरुण पांडेय।

इस घटना के बारे में अरुण पांडेय ब्यूरो चीफ प्रदेश टुडे समाचार पत्र कार्यालय समदड़िया गोल्ड में ग्राउण्ड तल राजीव चौक द्वारा बताया गया कि मुझे जानकारी मिली कि दिनांक 04/07/2024 को जनता कॉलेज गेट के पास अविनाश तिवारी एवं उनके साथियों के द्वारा नशे की हालत में खड़े वाहन में टक्कर मार दी गयी थी, जिस पर क्षतिग्रस्त वाहन के मालिक द्वारा नुकासानी मांगे जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन के मालिक के साथ नशे की हालत में गाली-गलौच की गयी। जिसकी सूचना सूत्रों के माध्यम से मिली थी एवं उक्त घटना की वीडियोज भी मुझे प्राप्त हुई थी घटना की खबर प्रकाशित की गई थी जिससे बघेली कलाकार अविनाश तिवारी बौखला गए थे और धमकी देते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

खबर से बौखलाए थे अविनाश तिवारी।

एक्सीडेंट की घटना के संबंध में दिनांक 04/07/2024 को प्रदेश टुडे न्यूज में खबर प्रकाशित थी गई थी सुबह जब प्रदेश टुडे रीवा न्यूज़ ग्रुप में अविनाश तिवारी ने खबर देखी तो पत्रकार अरुण पांडेय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वाट्सएप ग्रुप में ही गाली-गलौच एवं जान से मार देने की धमकी दी गई थी पत्रकार को सार्वजनिक तौर पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था

सफलता का घमंड।

ज्ञात हो की अवनीश तिवारी को चर्चित करने में मीडिया का बहुत बड़ा रोल रहा है विंध्य क्षेत्र के उभरते हुए कलाकार को लगातार मीडिया का इसलिए समर्थन मिलता रहा कि विंध्य क्षेत्र की प्रतिभा प्रदेश और देश तक पहुंचे लेकिन अवनीश तिवारी को अपनी सफलता का इतना घमंड हुआ कि उन्होंने मीडिया में अपना पक्ष देने के बजाय पत्रकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिए और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये अविनाश तिवारी को मिली सफलता अब वह पचा नहीं पा रहे हैं और खुलेआम पत्रकार को बेइज्जत करते हुए धमकी दिए।

पत्रकारों ने अमहिया और विश्वविद्यालय थाने में की थी शिकायत।

बीते दिनांक 6 जुलाई को पत्रकार अरुण पांडेय सहित कई पत्रकार अमहिया और विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के खिलाफ शिकायत किए थे पुलिस ने मामले को गंभीरता से देते हुए अविनाश तिवारी के विरुद्ध थाना विश्वविद्यालय में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच विवेचना शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button