Rewa news, कार की टक्कर से बाइक सवार युवक सिरमौर चौक फ्लाई ओवर से उछलकर गिरा नीचे हुई मौत।
आज सोमवार को सुबह रीवा शहर की सिरमौर चौक स्थित फ्लाई ओवर में बड़ी दुर्घटना घटी हुई है जहां एक कर और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है इस सड़क दुर्घटना को लेकर बताया गया है कि कार से बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि कार की ठोकर लगते ही बाइक सवार एक युवक फ्लाई ओवर से नीचे सड़क पर जागीर जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं दूसरा युवक जो उसका भाई है गंभीर रूप से घायल हुआ है घटना की सूचना राहगीरों ने अमहिया पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची अमहिया पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जांच विवेचना शुरू कर दिया है।
पुलिस के बताए अनुसार घटना आज सोमवार सुबह की है जहां
कार और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल युवक दोनों सगे भाई हैं जो सब्जी का व्यापार करते हैं मृतक का नाम अमृतलाल जायसवाल उम्र 28 वर्ष और घायल का नाम प्रदीप जायसवाल 25 वर्ष है।
दोनों शहर के समान थाना अंतर्गत बेलौहन टोला में रहते हैं। इनका ग्रह ग्राम मऊगंज जिले के नईगढ़ी में हैं पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और घायल प्रदीप जायसवाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।