Shahdol news, मैदानी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग की अच्छी टीम तैयार- कलेक्टर

Shahdol news, मैदानी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग की अच्छी टीम तैयार- कलेक्टर।
मृदा परीक्षण हेतु किसानों को दी जा रही समझाईस- कलेक्टर
गर्भवती महिलाओं का समय पर कराएं टीकाकरण-सदस्य नीति आयोग
संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम का किया गया आयोजन
शहडोल । कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने कहा कि शहडोल जिले में संपूर्णता अभियान अंतर्गत आकांक्षी विकासखंड गोहपारू के लिए जो लक्ष्य दिए गए हैं, उन लक्ष्यों को पूरा करने की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस आकांक्षी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले विभागों को लक्ष्य दिए गए है एवं लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित भी किया गया है।
कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने कहा कि आकांक्षी विकासखंड गोहपारु में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया जा रहा है एवं उनके स्वास्थ्य के लिए विशेष सलाह भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार भी उपलब्ध कराया जाता है। कलेक्टर श्री तरूण भटनागर आज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गोहपारू में संपूर्णता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने कहा कि शहडोल जिले में कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को मृदा परीक्षण कराने की समझाईस दी जा रही है। किसानों को मृदा परीक्षण से मिलने वाले लाभों से भी अवगत कराया जा रहा है साथ ही किसानों को मृदा परीक्षण के महत्व को भी बताया जा रहा है। किसानों को बताया जा रहा है कि मृदा परीक्षण से अपने खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी की जानकारी मिलती है जिससे हम अपने खेतों में उचित रूप से पोषक तत्वों की पूर्ति करने हेतु खाद्य का उपयोग कर पोषक तत्वों की कमी को दूर कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने कहा कि हमारे शहडोल जिले में मैदानी क्षेत्र में भी स्वास्थ्य विभाग की एक अच्छी टीम तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास है बीपी एवं शुगर चेक करने की मशीनें भी उपलब्ध है जो डोर टू डोर जाकर बीपी एवं शुगर चेक करते हैं एवं आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने आकांक्षी विकासखंड गोहपारू को विकसित बनाने हेतु दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य श्री सुहैल खान ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके खान-पान में भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं महिला बाल विकास की टीम अपने संबंधित मैदानी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करें एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते रहें इसके साथ ही समय-समय पर उनके टीकाकरण का भी ध्यान रखें एवं समय में टीकाकरण करवाएं।
इस दौरान कलेक्टर श्री तरूण भटनागर एवं नीति आयोग के सदस्य श्री सुहैल खान ने कार्यक्रम मंे लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के बनाए गए व्यंजनों का स्वाद भी चखा एवं काफी सराहना भी की। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
आयोजित कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह, दीनदयाल अंत्योदय समिति के श्री द्वारिका सोनी, महिला बाल विकास विभाग की श्रीमती सतवंत कौर, स्वास्थ्य विभाग से प्रियंका मसराम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, अध्यक्ष जपनद पंचायत गोहपारू श्रीमती रामबाई, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू श्री वेदमणि मिश्रा, सहित काफी संख्या में महिला एवं बाल विकास की दीदी एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।