पटवारी संघ रीवा की हड़ताल का आज 18वां दिन, शासन द्वारा मांगे न माने जाने तक जारी रहेगी हड़ताल
रीवा : पटवारी संघ की हड़ताल का आज 18वां दिन, शासन द्वारा मांगे न माने जाने तक जारी रहेगी हड़ताल
मनोज सिंह : विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के समस्त जिलों के साथ रीवा जिले के पटवारी भी हड़ताल में है, पटवारियों द्वारा हड़ताल का आज 18वां दिन है, ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के पटवारी जो अपनी 25 वर्ष पुरानी मांग ग्रेड पे 2800/ किए जाने, समयमान वेतनमान में सुधार किए जाने, भत्तों में बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर शासन को पूर्व में पत्र दिया गया था, जिसे शासन ने आज तक नजर अंदाज कर के रखा है, शासन द्वारा पिछले कई वर्षों से केवल आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त करा दिया जाता रहा है, मामले मे पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार मध्य प्रदेश के समस्त पटवारी तब तक हड़ताल से वापस नहीं आएंगे जब तक शासन से हमारी मांगे माने जाने का आदेश प्रसारित नहीं किया जाता है, इसके पहले भी कई बार हड़ताल की गई किंतु आज तक मांगों को पूरा किए जाने के आश्वासन के अलावा शासन से प्रदेश के पटवारी को कुछ नहीं मिला है, इस बार पटवारी की हड़ताल से किसानों के द्वारा खेतों में बोई गई फसल की गिरदावरी नहीं की जा सकी है, जिससे फसल का ना तो पंजीयन सोसाइटी में हो सकेगा और न हीं बिक्री की जा सकेगी, पटवारियों की हड़ताल में धरना स्थल पर हुजूर- से सुमन तिवारी , संदीप शुक्ला , रावेन्द्र पांडे , गोकरण द्विवेदी हुजूर ग्रामीण से जवाहरलाल शुक्ला , विनीता सिंह, वरुण तिवारी , देवेश त्रिवेदी , दिव्या सिंह , सौरभभाई पटेल , विवेक मिश्रा रायपुर कर्चुलियान- से पद्मिनी चौधरी , संचिता शुक्ला , हरिओम पाठक , नीलम पांडेय जवा- से मनीष जायसवाल , हीरालाल कोल , अजीत सिंह , रोहित सिंह ,त्यौंथर से बाल गोविंद मांझी , रामानुज दीपांकर , रामाधार मिश्रा , राजभान दीपांकर मनगवां- से राजेंद्र तिवारी , कमलेश पांडे , दिलीप पटेल , पंकज पटेल , संदीप गौतम, सिरमौर- से श्रवण तिवारी , अमोलदास प्रिंजे , प्रियंका सिंह , रेनू शुक्ला , सेमरिया- से नरेंद्र पांडेय , अमित मिश्रा , मोहित पांडेय , संदीप भारती , पुष्पराज सिंह गुढ़- से देवेंद्र पांडेय , अनिल सिंह , संदीप शर्मा , अंगद अहिरवार इसके अलावा सैकड़ों पटवारी साथी उपस्थित रहे, पटवारियों का साफ तौर पर चेतावनी है सरकार के लिए कि इस बार जब तक मांग नहीं पूरी होंगी हड़ताल जारी रहेगी ।