रीवा

Rewa news, डिप्टी सीएम ने 3167 प्राथमिक शिक्षकों को प्रदान किए क्रमोन्नति आदेश।

Rewa news, डिप्टी सीएम ने 3167 प्राथमिक शिक्षकों को प्रदान किए क्रमोन्नति आदेश।

शिक्षक शिक्षा पर ध्यान दें , उनकी कठिनाईयाँ दूर करेंगे हम उप मुख्यमंत्री।

 

रीवा । उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक एक में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री ने 3167 प्राथमिक शिक्षकों को प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति के आदेश प्रदान किए। उप मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधे रोपित करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। समारोह में अध्यापक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा द्वारा उप मुख्यमंत्री का गजमाला, स्मृति चिन्ह तथा मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा हमेशा से शिक्षा का बहुत बड़ा केन्द्र रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करके रीवा को पुन: शिक्षा का हब बनाएंगे। रीवा में तेजी से विकास हो रहा है। अधोसंरचना विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में विकास आवश्यक है। आज शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही माँग पूरी हो रही है। आज 3167 शिक्षकों को क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही माध्यमिक शिक्षकों की भी क्रमोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे। शिक्षक पठन-पाठन और विद्यार्थियों पर ध्यान दें। उनकी कठिनाईयों को दूर करने तथा उचित माँगों को पूरा करने में हम किसी तरह की कोर-कसर नहीं रखेंगे। हमारी सरकार ने गुरूजी, शिक्षाकर्मी जैसी प्रथा को समाप्त कर दिया है। विभिन्न निकायों में पदस्थ शिक्षकों का लगातार प्रयास करने के बाद शिक्षा विभाग में संविलियन हुआ है। अब उन्हें सभी तरह के लाभ दिए जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जिले में जो कुछ निर्माण कार्य हो रहा है उसका सर्वाधिक लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा। इस पीढ़ी को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। बच्चों को उचित शिक्षा, संस्कार और मार्गदर्शन देकर उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाएं। शिक्षक और गुरू सदैव से समाज और देश को दिशा देते रहे हैं। जब बच्चों को सही शिक्षा और संस्कार नहीं मिलते तो वे नशे, अपराध और असामाजिक कार्यों की ओर कदम बढ़ा देते हैं। रीवा में हवाई अड्डा, रेलवे लाइन, फोरलेन सड़कों का विकास होने से नए उद्योग स्थापित होंगे। इससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।

समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की क्रमोन्नति में कई बाधाएं थी। हमारी टीम ने तीन माह में पाँच हजार से अधिक नस्तियों का परीक्षण करके पात्र शिक्षकों की सूची तैयार की है। आगामी एक सप्ताह में माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ 146 भृत्य को भी क्रमोन्नति का लाभ दिया गया है। समारोह में चन्द्रोदय मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गुलबसिया देवी, वार्ड पार्षद ज्योति सिंह, वंदना सिंह, श्री त्रियुगीनारायण शुक्ल, श्री राजेश पाण्डेय, संयुक्त संचालक एसके त्रिपाठी, विद्यालय के प्राचार्य जेपी जायसवाल तथा बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button