Rewa Breking, बाइक सवार को  डेढ़ किलोमीटर तक हाईवे सड़क में बाइक सहित घसीटता रहा अज्ञात वाहन।

0

Rewa news, बाइक सवार को  डेढ़ किलोमीटर तक हाईवे सड़क में बाइक सहित घसीटता रहा अज्ञात वाहन।

रीवा जिले की नेशनल हाईवे 30 रीवा प्रयागराज मार्ग
फिर खून से लथपथ हुई है जहां बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेंट किया गया और डेढ़ किलोमीटर तक बाइक घसिटती रही इस सड़क दुघर्टना में बाइक बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत होने की खबर है, घटना को लेकर बताया गया कि आज रात 8:00 बजे रीवा मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे सड़क क्रमांक 30 रीवा प्रयागराज मार्ग ग्राम गढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जहां एक अज्ञात व्यक्ति बाइक सवार को अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेंट किया गया है हाईवे सड़क पर लगभग डेढ़ किलोमीटर ओवरब्रिज तक अज्ञात वाहन में बाइक घसिटती रही तो वहीं बाइक सवार व्यक्ति सड़क से दूर पटरी पर अंग भंग स्थिति में पाया गया।

घटना की सूचना लोगों ने गढ़ पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची गढ़ पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई है प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि घटना इतनी भयावह है कि सहज तरीके से कोई इस घटना को देख नहीं सकता बहरहाल घटना की जांच विवेचना में पुलिस छूट गई है और दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में अन्य स्थानों को सूचित किया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त हुई मोटरसाइकिल क्रमांक MP 17 mw1115 से पता चला है कि वाहन मालिक का नाम अमन सिंह पिता उग्रभान सिंह है लेकिन यह नहीं पता हो पाया है कि बाइक से किसकी दुर्घटना हुई है बाइक के नंबर से पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.