रीवा

Rewa news, अल्ट्राटेक प्रबंधन और पुलिसिया जुल्म के खिलाफ 16 जुलाई को मोर्चा खोलेगा संयुक्त किसान मोर्चा।

Rewa news, अल्ट्राटेक प्रबंधन और पुलिसिया जुल्म के खिलाफ 16 जुलाई को मोर्चा खोलेगा संयुक्त किसान मोर्चा।

 

रीवा।अल्ट्राटेक कंपनी प्रबंधन की गुंडागर्दी एवं तमाम अनियमितताओं तथा नौबस्ता चौकी पुलिस की जुल्म ज्यादती के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एड किसान नेता रामजीत सिंह संतकुमार पटेल धर्मेंद्र सिंह गढ़वा सहित पीड़ित किसानों में रामप्रकाश सिंह प्रकाश सिंह लवकुश बुनकर भारत यादव विजय मिश्रा अरुण सिंह जितेंद्र यादव पुष्पेंद्र सिंह पुष्पेंद्र तिवारी नवीन कोल बबलू कोल कमलेश कोल भीम सिंह रामयस सिंह आदि की उपस्थिति में मध्येपुर में बैठक आयोजित की गई मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अल्ट्राटेक प्रबंधन के लोगों ने 5 जुलाई को प्रकाश नारायण सिंह मध्येपुर के साथ गंभीर मारपीट की है जिसमें पांच की संख्या में नामजद आरोपियों के साथ अन्य दर्जनों लोग शामिल थे घटना यमुना द्वार की है जहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है रिपोर्ट के बाद आज तक चौकी नौबस्ता की पुलिस ने मामला कायम नहीं किया है।

इसी तरह फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा क्षेत्र में प्रदूषण फैलाया जा रहा है खुले में कोयले का भंडारण किया जा रहा है जेपी के जमाने के हजारों पौधों का कत्लेआम किया गया सहित तमाम मुद्दों को लेकर चौकी प्रभारी नौबस्ता की तानाशाही तथा चौकी नौबस्ता में बिगत 10 वर्षों से अधिक समय से पदस्थ आरक्षक पंकज सिंह जो लगातार अनैतिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं को चौकी से हटाने की मांग को लेकर 16 जुलाई मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चे की अगुवाई में सुबह 11:00 बजे कलेक्टर रीवा एवं दोपहर 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कर कार्यवाही की मांग की जाएगी दौरान ज्ञापन संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं एवं किसानों से शामिल होने की अपील गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button