Rewa news ,कुएं में गिरी बकरी निकालने घुसे लोग हुए बेहोश जहरीली गैस की आशंका।
Rewa news ,कुएं में गिरी बकरी निकालने घुसे लोग हुए बेहोश जहरीली गैस की आशंका।
रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत ग्राम कोठी में आज शाम कुएं में विश्वकर्मा परिवार की एक पालतू बकरी गिर गई इस घटना से गरीब रामप्यारे विश्वकर्मा और पूरा परिवार परेशान हो गया कुआं काफी पुराना है जिसमें पानी नहीं था सूखे कुएं में बकरी गिर गई थी उसे निकालने के लिए रामप्यारे विश्वकर्मा कुएं में घुसा था और कुएं के नीचे जैसे ही घूसे आधी दूर पहुंचने पर उनकी हालत खराब हो गई मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बाहर निकला तब तक वह बेहोश हो चुके थे इसके बाद एक अन्य व्यक्ति भी कुएं के अंदर घुसकर बकरी निकालने का प्रयास किया वह भी आधी दूर से वापस लौट आया लोगों को शंका थी कि कुएं में जहरीली गैस है।
कुछ देर तक रामप्यारे विश्वकर्मा को पानी के छीटे मारें गए और घरेलू उपचार दिया गया लगभग 15 मिनट बाद रामप्यारे विश्वकर्मा को होश आया इसके बाद गांव के अन्य लोगों की साथ मिलकर लोगों ने हिम्मत किया और कांटा और अन्य उपकरणों के जुगाड़ से बकरी के गले में बंधे रस्सी को फंसा कर ऊपर निकल गया हालांकि इस घटना में बकरी घायल हो गई है लोग यह मान रहे थे कि कुएं में गैस का रिसाव है।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे विराट वसुंधरा समाचार पत्र के संवाददाता यज्ञ प्रताप सिंह ने पूरी घटना का जायजा लिया तो उन्होंने बताया कि पुरानी अनुपयोगी कुआं है जो पूरी तरह से सूखी है इस कुएं में कई तरह के जीव जंतु मरे हुए है जिसकी वजह से कुएं के अंदर काफी दुर्गंध है संभवत इसी कारण से रामप्यारे विश्वकर्मा बेहोश हो गए थे उन्होंने बताया कि कुएं में किसी भी तरह से गैस रिसाव जैसी कोई समस्या समझ में नहीं आई है दुर्गंध से अचेत हुए व्यक्ति को कुछ देर बाद देसी उपचार के बाद होश आ गया था और बकरी को भी कुएं से बाहर निकाल लिया गया है इस घटना में बकरी चोटिल हुई है।