Rewa news मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम कटारा में आधा दर्जन बदमाशों ने बोलोरो में की तोड़फोड़ और चालक के साथ की मारपीट।
यज्ञ प्रताप सिंह, संवाददाता
रीवा जिले के मनगांव थाना अंतर्गत ग्राम कटारा में बीती रात बोलेरो सवार युवक के साथ मारपीट की गई है और बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ की गई है घटना को लेकर बताया गया है कि बोलेरो सवार व्यक्ति अपने गांव कटारा से मनगांव की ओर आ रहा था तभी आधा दर्जन की संख्या में लोग आए और बोलेरो को रोक कर वाहन में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिए और बोलेरो चालक के साथ भी मारपीट किए हैं।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं घटनास्थल पर एक लावारिस अवस्था में मोटरसाइकिल भी पाई गई है इसके बारे में यह नहीं पता हो पाया कि किसकी मोटरसाइकिल है और किस कारण से यहां पर पड़ी हुई है। पीड़ित की सूचना पर मनगवां पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच चुकी थी।
हमारे संवाददाता यज्ञ प्रताप सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर समाचार कवरेज की गई है जहां उन्होंने बताया कि पलिया और मनगवां के बीच कटारा गांव संवेदनशील है और यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं हालांकि पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना दी थी जहां मौके पर मनगवां पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित युवक को अपने साथ ले जाकर मनगवां थाने में उसके आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पताशाजी शुरू कर दी है।