Rewa news, फिर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा मनगवां चकघाट हाईवे में सोहागी पहाड़।
Rewa news, फिर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा मनगवां चकघाट हाईवे में सोहागी पहाड़।
👉 MPRDC द्वारा बनाया गई सड़क की उड़ रहीं धज्जियां, विभाग सोया कुंभकर्णी निद्रा नालियों का आकार ले रही सड़क।
👉 पूर्व में गठित पांच सदस्यीय जांच दल की अनुसंसा ठंडे बस्ते में कैद आए दिन सोहागी पहाड़ी पर होती हैं दुर्घटनाएं/।
👉 पूर्व की जांच में खराब ज्योमेट्री और डिजाइन को बताया गया था वजह निर्माण एजेंसी बंसल कंपनी ने बनाई है सोहागी पहाड़ की गुणवत्ताहीन सड़क।
विराट वसुंधरा
रीवा। मौत की घाटी के नाम से कुख्यात सोहागी पहाड़ एक बार फिर दुर्घटनाओं के इंतजार में बैठा हुआ है। हालत बड़े खराब हैं। सोहागी पहाड़ की इस कुख्यात सड़क का पुराना इतिहास काफी भयावह रहा है। आरटीआई से प्राप्त जानकारी अनुसार यहां अब तक हजारों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमे सैकड़ों मासूमों की जानें जा चुकी हैं और हजारों घायल हो चुके हैं। मानसून का सीजन है और एमपीआरडीसी द्वारा बनाई गई इस नेशनल हाईवे सड़क पर एक बार फिर नालीनुमा आकृतियां और खतरनाक गड्ढे बन गए हैं जिससे वाहन अनियंत्रित होकर घाटियों से टकरा जाते हैं अथवा एक दूसरे से भिड़ जाते हैं जिससे आए दिन सोहागी घाटी में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सोहागी पहाड़ में दुर्घटनाओं का इतिहास दशकों पुराना है पर जब से यह नई एमपीआरडीसी सड़क बनाई गई है तब से विशेष तौर से अधिक दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं। तकनीकी तौर पर देखा जाय तो सड़क की सही डिजाइन और ज्योमेट्री न बनाए जाने के कारण यह ज्यादातर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
RTI से हुए थे सनसनीखेज खुलासे।
इस मामले को पहले भी सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने उठाया था और इस पर कई आरटीआई भी दायर की थीं जिसके बाद काफी सनसनीखेज खुलासे हुए थे। मामले पर इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के प्रोफेसर की अध्यक्षता में जांच टीम भी गठित हुई थी। उनकी जांच रिपोर्ट में सड़क निर्माण संबंधी कई खामियां भी प्रकाश में आईं लेकिन सब ठंडे बस्ते में डाल दी गई। तत्कालीन एडीएम शैलेंद्र सिंह की अगुआई में मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी गठित की गई लेकिन कहां दफन हो गई किसी को कोई पता नहीं।
बंसल कंपनी के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई।
इन सबके बाबजूद भी मामला शांत नही हुआ और समय समय पर होती रही दुर्घटनाओं के बीच सोहागी पहाड़ में बंसल कंपनी के कारनामों के चर्चे भी होते रहे। जहां टोल वसूली में बंसल कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ती वहीं सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर चुप्पी साधे रहती है। बड़ा सवाल यह है की बंसल पर कार्यवाही करेगा कौन? कार्यवाही करने वाले शासन प्रशासन पर बैठे अधिकारी तो पहले ही बिक चुके हैं।
खराब सड़क दे रही दुर्घटनाओं को आमंत्रण।
बरसात का मौसम आ चुका है और ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं हाइवे सड़क सोहागी पहाड़ की स्थिति दिन व दिन बदतर होती जा रही है सड़क मार्ग में नाली नुमा गड्ढे बने हुए हैं जो और खराब स्थिति में जा रहे हैं सड़क में पानी जमा होने और कीचड़ की स्थिति में दो पहिया वाहन फिसलने
का खतरा बढ़ जाता है तो वहीं बड़े वाहन भी सड़क के आकार में अपना संतुलन खो देते हैं ऐसे में पूर्व की तरह सड़क दुघर्टनाओं का खतरा बना हुआ है ऐसे में एक बार फिर बंसल कंपनी द्वारा बनाई गई सोहागी पहाड़ की एमपीआरडीसी की एनएचएआई सड़क फिर चर्चा में है।