Rewa news, राजस्व महाअभियान के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में त्योंथर और मनगवां में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन।

0

Rewa news, राजस्व महाअभियान के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में त्योंथर और मनगवां में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन।

 

रीवा । प्रदेश में 16 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व प्रकरणों में सुधार, नक्शा तरमीम, पीएम किसान, समग्र का आधार से लिंकिंग तथा फार्मर रजिस्ट्री आदि का निराकरण किया जायेगा।

राजस्व महाअभियान के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आज 18 जुलाई को त्योंथर एवं मनगवां में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। त्योंथर के अक्षत मैरिज गार्डन में प्रात: 11 बजे से जवा एवं त्योंथर तहसील के राजस्व अधिकारियों तथा शासकीय महाविद्यालय मनगवां में अपरान्ह 3 बजे से मनगवां एवं रायपुर कर्चुलियान के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है।

इसी प्रकार 19 जुलाई को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में प्रात: 11 बजे से गुढ़ एवं रीवा तहसील के राजस्व अधिकारियों तथा अपरान्ह 3 बजे से सेमरिया एवं सिरमौर के राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में अभियान की समीक्षा की जायेगी। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने उक्त बैठकों में सभी संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारियों को उपस्थिति के निर्देश दिये हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.