Rewa news, गौ सेवा समिति के लोगों ने सड़कों में घूम रहे मवेशियों को सड़क दुघर्टना से बचाने गले में पहनाया रेडियम का पट्टा।

Rewa news, गौ सेवा समिति के लोगों ने सड़कों में घूम रहे मवेशियों को सड़क दुघर्टना से बचाने गले में पहनाया रेडियम का पट्टा।
रीवा। जिले मे रोजाना एक न एक गोवंशों के साथ लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई हादसों में लोगों और गोवंशों की मौत हो चुकी है।सड़क हादसों को रोकने के लिए अखिल भारतीय गौ सेवा समिति के सदस्यों ने गोवंशों को रेडियम बेल्ट पहनाया है गौरतलब है कि अखिल भारतीय गौ सेवा समिति विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से गौ सेवा कर रही है।समिति के गौ सेवक सड़क हादसों में घायल गोवंशों का इलाज करते हैं।उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जाता है,जहां उनकी देखरेख की जा सके।बीते दिनों रीवा सीधी बायां गुढ़ मार्ग में गौ सेवको के द्वारा 100 से अधिक गोवंशों को रेडियम बेल्ट बांधा था, ताकि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आ सके।
अखिल भारतीय गौ सेवा समिति के संरक्षक पंडित राधा मोहन महाराज जी ने कहा कि गोवंशों की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है।आज देखा जा रहा है की गोवंशों को पशु पालकों के द्वारा खुला छोड़ देने से सड़क में वे अपना निवास बनाते जा रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है।गोवंश दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। साथ ही छोटे वाहन चालक भी सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, जिससे सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो रही है।उन्होंने आम जनता से अपील की है कि गाय माता का स्वरूप है,उन्हें सड़कों मे खुला ना छोड़ें।आपके आसपास दुर्घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना हमारी अखिल भारतीय गौ सेवा समिति को दे।
गौ सेवा समिति सदस्य लकी सोनी एवं विकर्स उपाध्याय ने लोगों से अपील की है कि आप सभी कम से कम एक रेडियम बेल्ट (रक्षा कवच) अपने पास के गोवंशों को बांधे, जिससे हम उन्हें रोड में होने वाले एक्सीडेंट से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रात में गोवंशों का एक्सीडेंट ज्यादातर देखने को मिलता है। क्योंकि रात में गोवंश रोड पर रहते हैं। वाहन चालक मवेशियों को दूर से नहीं देख पाते और गोवंश को ठोकर मार देते है हैं। इस रेडियम बेल्ट की वजह से हम गोवंश का एक्सीडेंट होने से बचा सकते हैं। किसी भी प्रकार से मदद कर हम गौमाता को सुरक्षित कर सकते हैं। आपका छोटा सा योगदान गोवंश को सुरक्षित रख सकता है। इस सराहनीय कार्य मे पंडित राधा मोहन महराज विकर्ष उपाध्याय लकी सोनी अजय गुप्ता
निखिल शुक्ला सहित कई लोग अखिल भारतीय गौ सेवा समिति के सदस्य सामिल रहे