Rewa news, सेल्फी के चक्कर में क्योटी जलप्रपात में गिरी युवती प्रयागराज से आए थे पर्यटक।
Rewa news, सेल्फी के चक्कर में क्योटी जलप्रपात में गिरी युवती प्रयागराज से आए थे पर्यटक।
रीवा जिले का खूबसूरत पर्यटक स्थल क्योटी जलप्रपात मौत का कुआं बनता जा रहा है यहां आए दिन कोई न कोई मौत हो रही है आज प्रयागराज उत्तर प्रदेश से एमपी के क्योटी जलप्रपात में पर्यटक आए थे जहां क्योंकि जलप्रपात में बड़ी दुर्घटना घटित हो गई घटना दोपहर लगभग 2:00 बजे की बताई गई है जहां वर्षा वर्मा उम्र 27 वर्ष और उनके पति सौरभ पटेल पिता रामनिवास पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी थाना क्षेत्र कर्नलगंज उत्तर प्रदेश से क्योटी जलप्रपात में घूमने आए हुए थे जलप्रपात के ऊपर फोटोग्राफी करते समय यह दुर्घटना हुई है क्योटी जलप्रपात में जलप्रपात में आए दिन इसी तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है जहां मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
ऐसे हुई घटना।
बताया गया है कि जलप्रपात में घूमने आई वर्षा वर्मा और उसके पति कौन सौरभ पटेल एक दूसरे की फोटो वीडियो बना रहे थे पहले पत्नी ने पति की वीडियो मोबाइल से बनाई और फिर इसके बाद पत्नी जलप्रपात की तरफ खड़ी हुई और पति वीडियो बनाने लगे वीडियो बना रही थी तभी महिला के गले से दुपट्टा खिसक कर गिर गया इस दौरान पति ने जैसे ही उसे सचेत किया पत्नी गहरे जलप्रपात में गिर गई निश्चित तौर पर यह लापरवाही पति पत्नी दोनों ने की है और इस लापरवाही में महिला की जान चली गई। देखने में आ रहा है कि इसी तरह से अन्य कई जगह भी सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी होश को बैठते हैं और जान गवा देते हैं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस।
क्योटी जलप्रपात में महिला के गिरने की सूचना लाल गांव पुलिस चौकी को लोगों ने दी तत्काल चौकी प्रभारी आर बी सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जांच विवेचना शुरू कर दिए हैं बता दें कि यहां पर आए दिन इसी तरह से कोई ना कोई घटना होती रहती है और रीवा का ऐतिहासिक पर्यटक स्थल क्योटी जलप्रपात मौत का कुआं बनता जा रहा है लोग लापरवाही पूर्वक फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी करने के चक्कर में अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं कई ऐसी घटनाएं भी सामने आई है जहां लोगों ने जलप्रपात में छलांग लगाकर आत्महत्या की है।
दुर्घटना रोकने के नहीं किए गए इंतजाम।
क्योटी जलप्रपात रीवा जिले का पर्यटक स्थल है यहां दूसरे प्रदेशों से भी लोग घूमने आते हैं और प्रतिवर्ष इसी तरह से ऐसी ही घटनाएं घटित होती रहती है कुछ वर्षों पहले रीवा के तत्कालीन कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन व्यवस्थाएं सही करने की बात कही थी लेकिन अब तक किसी भी तरह से जलप्रपात में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुए हैं रीवा में इतना पुलिस बल भी नहीं है कि पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी लगाकर जलप्रपात की चौकीदारी कराई जाए हालांकि इस मामले में सांसद और विधायकों को संज्ञान लेना चाहिये और जलप्रपात में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजाम कराया जाना चाहिए।