Rewa news, मऊगंज जिले में खेत और पेड़ पौधों ने उगला भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब।
Rewa news, मऊगंज जिले में खेत और पेड़ पौधों ने उगला भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब।
कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर शराब के अवैध कारोबारियों के ठिकानों पर आबकारी विभाग ने मारा छापा।
मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार किया जा रहा है बीच-बीच में आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने और देसी शराब बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती रही है अवैध नशे के विरुद्ध जिला कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक नवीन जैन द्वारा अभियान चलाकर नशे की अवैध कारोबारी के विरुद्ध कार्यवाही कराई जा रही है दो दिन पूर्व रात लगभग 1:30 बजे एसपी के निर्देश पर नई गाड़ी थाना क्षेत्र में 171 लीटर शराब सहित एक स्कॉर्पियो और एक शराब माफिया पुलिस के हाथ लगा था इसके पूर्व बीते सप्ताह आबकारी विभाग की टीम ने नई गाड़ी थाना क्षेत्र में हजारों लीटर महुआ लहान जप्त किया था इसके साथ ही विराट वसुंधरा समाचार में प्रमुखता के साथ गणेश धाम बरांव में कुरकुरे चिप्स की दुकान में शराब बेची जाने की प्रमुखता के साथ खबर चलाई गई थी और स्टिंग ऑपरेशन कर समाचार के साथ वीडियो दिखाया गया था और पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में यह घटना लाई गई थी वीडियो में देख सकते हैं कि कुरकुरे चिप्स की दुकान अहाता के रूप में तब्दील है और यहां सभी प्रकार की शराब बेची जा रही है लिहाजा पुलिस अधीक्षक मऊगंज के निर्देश पर आबकारी विभाग में बड़ी कार्यवाही की है और भारी मात्रा में शराब जप्त किया है।
खेतों में छुपाई गई थी शराब की कैरेट।
आबकारी विभाग ने जब शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही शुरू की तो दूसरे कारोबारियों को इसकी भनक लग गई आनन-फानन में कई शराब कारोबारियों ने शराब से भारी कैरेट को खेतों में पेड़ पौधों के बीच छिपा दिया आबकारी विभाग ने शंका के आधार पर खेतों की तरफ रुख किया तो शराब की कैरेट देखकर उनके भी होश उड़ गए ऐसा लग रहा था कि मानो पेड़ पौधे और लहलहाते खेत शराब उगल रहे हैं खेतों में मिली शराब माफियाओं द्वारा छिपाई गई थी कुछ शराब बाहर ले जाने में शराब कारोबारी सफल रहे बावजूद इसके आबकारी विभाग की टीम ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब को चार ठिकानों से भारी मात्रा में जप्त करने में कामयाबी हासिल की है जिसमें अंग्रेजी और देसी मदिरा शामिल है।
यहां हुई कार्यवाही।
दिनाँक 18.07.2024 को आबकारी विभाग वृत्त मऊगंज द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम – बिछरहटा में अंशु उर्फ़ बिदुर पटेल के रिहायशी मकान से 198 बल्क लीटर देशी बिदेशी मदिरा, बिछरहटा मे नाले के समीप 273 बल्क लीटर मदिरा, ग्राम-पलिया मे अमन सिंह के रिहायशी मकान से 43 पाव MD व्हिस्की, ग्राम- बन्नई मे इंद्रवती पटेल के रिहायशी मकान से 100 पाव देशी मदिरा बरामद की गई इस प्रकार आज 4 प्रकारणों मे 498 बल्क लीटर देशी बिदेशी मदिरा, जप्त कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 34(1)(क) के दो प्रकरण 34(1)(क)(2) दो प्रकरण कायम किये गए दोनों प्रकरण की बिबेचना जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही न्यायालय मे प्रकरण प्रस्तुत किया जायेगा ।
पकड़ी गई शराब की अनुमति कीमत।
मऊगंज जिले में अवैध शराब कारोबार की वृद्ध की गई कार्यवाही में लगभग 2,47,620 रूपये कीमती शराब पकड़ी गई है इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक शबनम बेगम, मनोज कुमार बेलवंशी, परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक वीणा पयासी,नेहा प्रजापति एवं आरक्षक-वेदप्रकाश तिवारी,उमाकान्त तिवारी,अखिलेश शुक्ला,अतुल बागरी,गौरवी नामदेव नगर सैनिक आरती साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है