Rewa news, सात जन्मों तक जनता और कार्यकर्ताओं का रहूंगा ऋणी: जनार्दन मिश्रा “सांसद”
👉 विधानसभा चुनाव में हुई थोड़ी सी चूक का लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस विधायक को दिखाया आइना: केपी त्रिपाठी पूर्व विधायक।
👉 सांसद जनार्दन मिश्रा के मुख्य आतिथ्य और पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ नागरिक अभिनंदन समारोह।
👉 रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन।
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के शिव उत्सव पैलेस में मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने की
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रियुगीनारायण शुक्ला (भगत), प्रदीप सोहगौरा, गजेन्द्र द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र पाण्डेय, सुंदरलाल शर्मा, उदयनाथ द्विवेदी, नगर परिषद् अध्यक्ष रानी राजेन्द्र विश्वकर्मा, जनपद पंचायत रीवा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश यादव, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रहे, इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ मतदाताओं भाजपा कार्यकर्ताओं और चौथे स्तंभ स्थानीय पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए शाल श्री फल से नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा मंडल महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया कार्यक्रम शुरू होने से पहले नगर परिषद क्षेत्र के स्थानीय हनुमान पार्क में लगभग 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया।
सात जन्मों तक जनता का रहूंगा ऋणी: जनार्दन।
सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने सभी उपस्थित जनता भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जनता का सात जन्मों तक ऋणी रहूंगा जनता के चरणों की धूल और आशिर्वाद ही मेरे सफलता की सीढ़ी है मैं खुद कुछ नहीं हूं मुझे जो कुछ भी मिला जनता ने दिया है उन्होंने कहा कि संसद के रूप में मेरी विजय भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की अटूट मेहनत का नतीजा है कार्यकर्ताओं ने बड़ी ईमानदारी और लगन के साथ काम किया जनता का विश्वास जीतने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोई कमी नहीं की है इसी का नतीजा है कि मुझे तीसरी बार सांसद बनने का जनता ने सांसद चुना उन्होंने कहा कि देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं का पसीना और पैर की धूल मिलकर जनार्दन जैसे व्यक्ति का विजय तिलक बनता है और वह खुशबू चंदन से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है सांसद श्री मिश्रा ने कहा की राजनीति की शुरुआत मैंने पोलिंग एजेंट से शुरू की थी वृद्ध मतदाताओं को मैंने अपने कंधों में लादकर पोलिंग तक ले जाने का काम किया है इसलिए भाजपा के हर कार्यकर्ता का मैं स्वाभिमान हूं और कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान की रक्षा मैं अंतिम सास तक करूंगा भाजपा के सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओ के चरणों में मेरा शीश रखकर प्रणाम है, सांसद ने कहा कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास करने की ललक और जनता की सेवा का समर्पण भाव पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी में कूट-कूट कर भरा हुआ है उसी का परिणाम है कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र विकासशील तहसील के रूप में जानी और पहचानी जाती है उन्होंने कहा कि श्री त्रिपाठी द्वारा स्वीकृत विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र में अनवरत जारी रहेंगे और आने वाले समय में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र विकास के सभी आयाम स्थापित करेगा क्षेत्र की जनता खुशहाल होगी समृद्धि शाली होगी।
सेमरिया क्षेत्र का विकास मेरा संकल्प: केपी त्रिपाठी
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता कभी हार नहीं मानते बीते विधानसभा चुनाव में हुई मामूली चूक के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए कांग्रेस पार्टी के विधायक को आइना दिखा दिया है श्री त्रिपाठी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में स्वीकृत हुए विकास कार्यों को रुकवाने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है वर्तमान कांग्रेस विधायक द्वारा विधानसभा सदन में प्रश्न उठाकर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा हैं लेकिन उनके यह मंसूबे कभी सफल नही होंगे श्री त्रिपाठी ने कहा कि मेरे द्वारा स्वीकृत कराई गई 20 करोड़ रुपए की लागत से सिविल अस्पताल का निर्माण, 45 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जा रहा है इसके साथ ही शाहपुर से बैकुंठपुर सड़क व्हाया बरौं का निर्माण कार्य, पुर्वा सड़क का निर्माण कार्य, अटरिया सड़क निर्माण कार्य, भमरा से मौहरा सड़क निर्माण कार्य, सेमरिया नगर की सड़कें सहित अनेकों सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा संकल्प है विकास विरोधी ताकते चाहे जितना बाधाएं उत्पन्न करें हम अपने लक्ष्य से पीछे हटने वाले नहीं है और आने वाले समय में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र को विकास में नंबर वन हर हाल में बनाना है उन्होंने कहा कि हमारे सांसद जनार्दन मिश्रा में जनसेवा का भाव बचपन से था और इस सेवा भाव को संकल्प के रूप में लेकर काम कर रहे हैं अनेकों अनेक बाधाओं और आलोचनाओं को सहजता के साथ पार करते हुए समाज को नई दिशा देने में कामयाब हो रहे हैं इसी का नतीजा है कि हमारे सांसद स्वच्छता के मामले में न्यूयार्क टाइम्स में जगह बनाकर रीवा मध्यप्रदेश और समूचे देश का नाम गौरवान्वित किये है।
इनकी रही मौजूदगी।
जनता और कार्यकर्ताओं की अभिनंदन समारोह में उपस्थित अतिथियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल पाण्डेय, दामोदर पाठक, त्रियुगीनारायण पटेल, सेमरिया मण्डल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी, बनकुइयाँ मण्डल अध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय, शाहपुर मण्डल अध्यक्ष उत्कर्ष पटेल, गोविंद तिवारी, पुरुषोत्तम शर्मा, जयराम अग्निहोत्री, राजाराम गुप्ता, चंद्रमणि मिश्रा, राकेश द्विवेदी, विद्याधर द्विवेदी, देवेंद्र त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, कृष्णपाल सिंह, बृजमोहन सिंह, अरविंद मिश्रा, रामचरित शुक्ला, राजेंद्र द्विवेदी, रंगबिहारी सिंह, शेषमणि द्विवेदी सहित भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।