Rewa news, फौजी ने फोन लगाकर कहा हैलो पुलिस मैंने उसे मार डाला आ जाओ मैं घर पर ही हूं,,
Rewa news, फौजी ने फोन लगाकर कहा हैलो पुलिस मैंने उसे मार डाला आ जाओ मैं घर पर ही हूं,,
रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम कठेरी से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां हत्यारी ने हत्या करके खुद पुलिस को फोन लॉक लगाकर बताया कि मैंने उसे मार दिया है आ जाओ आमतौर पर ऐसी घटना में आरोपी द्वारा खुद फोन करके पुलिस को नहीं बुलाया जाता इसलिए यह सुनकर कुछ देर के लिए पुलिस के भी होश उड़ गए लेकिन पुलिस ने इस घटना को की सूचना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल के लिए रवाना हो गई पुलिस को फोन पर सूचना देने वाला सेना का जवान है जो अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर चुका था और फिर खुद ही पुलिस को फोन लगाकर जानकारी दी पुलिस के घटनास्थल पहुंचने तक अपने घर के अंदर मृतक पत्नी का शव ताला लगाकर बंद कर रखे था घटना बीते रविवार शाम की बताई गई है जहां मनगवां थाना अंतर्गत ग्राम कठेरी में घटित हुई हुई है आरोपी का नाम सुनील पटेल बताया गया है मनगवां पुलिस ने पत्त्नी की हत्या करने के जुर्म में मृतक महिला के पति सुनील पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी के चरित्र पर पति को थी शंका।
इस घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना था कि आरोपी सुनील पटेल अपनी पत्नी प्रिया के चरित्र पर शंका करता था जिसके चलते अक्सर पति-पत्नी दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे और पत्नी जब मायके में होती थी तब भी फोन पर दोनों के बीच झगड़ा होता था लोगों ने बताया कि बीते 07 जुलाई और 08 जुलाई को दोनों के बीच फोन पर काफी बहस हुई थी। पति से फोन पर झगड़े के बाद पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई थी 14 जुलाई को बेटी का जन्मदिन था सुनील अपनी बेटी को अपने घर लाना चाहता था लेकिन पत्नी प्रिया बेटी को भेजने पर राजी नहीं थी लेकिन मायके वालों के कहने पर प्रिया ने बेटी को सुनील के साथ भेज दिया था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम।
कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की हत्या करने वाला सुनील पटेल भारतीय सेना जम्मू में पदस्थ है और वह छुट्टी लेकर बीते 11 जुलाई को अपने घर कठेरी आया था दोनों के बीच फोन पर काफी झगड़ा होता था सुनील के कठेरी आने से पहले ही प्रिया 8 जुलाई को मायके चली गई थी पति जब गांव आया और फिर बेटी को लेने ससुराल पहुंचा था पत्नी तो नहीं लेकिन ससुराल वालों के कहने पर प्रिया ने बेटी को सुनील के साथ कठेरी भेज दिया 14 जुलाई को बेटी का जन्मदिन था इसके बाद जब बेटी को सुनील वापस छोड़ने नहीं गया तो रविवार को प्रिया अपनी बेटी को लेने ग्राम कठेरी अपने ससुराल आई थी और पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा गुस्से में आकर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से की वार किया जिससे उसकी मौत हो गई इसके बाद खुद पति ने पुलिस को फोन लगाया और घटना की सूचना दी कि मैंने अपनी पत्नी को मार दिया आ जाइए जब तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी तब तक सुनील ने पत्नी की लाश को कमरे में पड़ा रहने दिया और बाहर से ताला लगा दिया था पुलिस के आने के बाद ताला खुला पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
इनका कहना है।
आरोपी छुट्टी लेकर अपने घर ग्राम कठेरी आया था। पति पत्नी दोनों के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था आरोपी पति का नाम सुनील पटेल और पत्नी का नाम प्रिया पटेल है बीते रविवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पती ने पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी इस घटना का आरोपी पति को कोई पछतावा नहीं है, घटना के बारे में आरोपी ने ही पुलिस को सूचना दी थी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
साकेत पांडेय, डी आई जी रीवा जोन