रीवा

Rewa news, मऊगंज: गुरु पूर्णिमा के दिन शिक्षा के मंदिर में कटा बकरा हुई दारू पार्टी विडियो हुआ वायरल, नईगढ़ी क्षेत्र का मामला।

Rewa news, मऊगंज: गुरु पूर्णिमा के दिन शिक्षा के मंदिर में कटा बकरा हुई दारू पार्टी विडियो हुआ वायरल, नईगढ़ी क्षेत्र का मामला।

 

गुरु पूर्णिमा के दिन एक तरफ जहां पूरे देश में गुरुओं की पूजा हो रही थी शिक्षा के मंदरों स्कूल कालेजों को सजाया गया था लोगों को आध्यात्मिक सामाजिक संदेश दिए जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ गुरु पूर्णिमा के पवित्र त्यौहार पर एक शर्मसार करने वाली घटना भी हुई है वायरल वीडियो मऊगंज जिलेले के नईगढ़ी विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चकरहनटोला की शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र चकरहनटोला में बीते दिन 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा की शाम बकरा कटा और दारू पार्टी की गई इस दावत में कई लोग शामिल हुए थे घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते लेकिन जिस तरह से वीडियो में देखने को मिल रहा है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो दावत चल रही है वह गुरु पूर्णिमा के प्रसाद वितरण की तो नहीं हो सकती।

नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर अक्सर ऐसा ही होता है जहां बेजुबान जानवरों की हत्या करके दावत आयोजित की जाती है और काफी संख्या में शराबी जुटते हैं लोगों ने कहा कि शराब पीना और मांस भक्षण करना उनका निजी आचरण और स्वभाव है इससे हमें परहेज नहीं है लेकिन शिक्षा के मंदिर में इस तरह से कृत्य किया जाना गंभीर बात है गुरु पूर्णिमा के दिन विद्यालय परिसर में इस तरह से बकरा और दारू पार्टी किए जाने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है गांव के दबंग लोगों द्वारा खुलेआम सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन करना और विद्या की मंदिर में मांस मदिरा पार्टी करना अपराध की श्रेणी में आता है।

लोगों ने बताया कि इस दारू बकरा पार्टी का आयोजन गांव के सबसे प्रतिष्ठित और जिम्मेदार कहे जाने वाले व्यक्ति द्वारा किया गया था जिसमें नईगढ़ी तहसील के बाबू सहित कई स्थानीय लोग शामिल हुए थे इस दौरान किसी ने इस घटना का चुपके से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।

विद्यालय परिसर को पवित्र शिक्षा का मंदिर माना जाता है और आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहाल बच्चों के लिए पोषण आहार वितरण किया जाता है लेकिन इसी जगह पर खासकर गुरु पूर्णिमा के दिन दारू और बकरा पार्टी करना अब चर्चा का विषय बना हुआ है देखना यह है कि वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर शासन प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button