Rewa news, उप मुख्यमंत्री ने हिनौती में गौवंश वन्य विहार का किया भूमिपूजन, 1303 एकड़ में विकसित होगा गौवंश वन्य विहार।
Rewa news, उप मुख्यमंत्री ने हिनौती में गौवंश वन्य विहार का किया भूमिपूजन, 1303 एकड़ में विकसित होगा गौवंश वन्य विहार।
रीवा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के कर कमलों से मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिनौती में गौवंश वन्य विहार का भूमिपूजन किया गया है यह गौवंश वन्य विहार 1303 एकड़ में विकसित होगा जो रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र स्थित बसामन माम गौवंश वन्य विहार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। ग्राम हिनौती में गौवंश वन्य विहार बनाए जाने की काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे आज 22 जुलाई को मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा पूरा कर दिया गया है भूमि पूजन के लिए जिला प्रशासन रीवा द्वारा पूर्व से ही सभी तैयारियां की जा चुकी थी भूमिपूजन अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बेसहारा गौवंशों के संरक्षण के लिए हमारी सरकार हर जगह बढ़िया काम कर रही है रीवा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा घूमने वाले गौवंशों को संरक्षण देने के लिए सर्वप्रथम लक्ष्मणबाग में गौशाला का निर्माण करवाया गया था उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी मंशा थी कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक गौवंश वन्य विहार की स्थापना की जानी चाहिए जिससे कि बेसहारा गौवंशों को संरक्षण मिल सके और किसानों और कृषि कार्य को भी आवारा मवेशियों से सुरक्षित किया जा सके इसी परिप्रेक्ष में बसामन मामा में गौवंश वन्य विहार की स्थापना पूर्व में की गयी जहां बड़ी संख्या में बेसहारा गौवंशों को संरक्षण मिल रहा है। अब गंगेव जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम हिनौती में 147.14 लाख रूपये की लागत से 1303 एकड़ में गौवंश वन्य विहार विकसित किया जा रहा है यह रीवा की जनता के लिए बहुत खुशी की बात है भूमि पूजन के साथ ही वृक्षारोपण कन्यापूजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था हिनौती ग्राम में बनाए जा रहे गौवंश वन्य विहार का नाम पहले गौ अभ्यारण था फिर गौवंश वन्य विहार हुआ अब उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उसे नया नाम देकर गौधाम का नाम दे दिया है जो तहसील सिरमौर की ग्राम पंचायत हिनौती के ग्राम गदही में विकसित किया जा रहा है यह जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत स्थित है और दो विधानसभा क्षेत्र त्योंथर और मनगवां का वार्डर है यहां विकसित हो रहे गौधाम की आराजी के अलावा भी वन विभाग की हजारों एकड़ जमीन है जहां कफी वृक्षारोपण किया जा रहा है।
इस अवसर पर मनगवां क्षेत्र के विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने मनगवां क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां किसानी और गौवंश दोनों को संरक्षित करने की जरूरत थी देखने में आता था कि सड़कों में गौवंश मर रहे हैं और खेतों में लहलहाती फसल को आवारा मवेशियों से खतरा बना रहता था कई बार ऐसे में गौवंशों के साथ क्रूरता के भी मामले सामने आए थे गौवंश वन्य विहार बन जाने से गौ माता और गौवंश सुरक्षित होंगे तो वहीं किसानों को भी इससे लाभ होगा यहां रोजगार के अवसर भी तैयार होंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवणें जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी पूर्व विधायक श्याम लाल द्विवेदी जिला सदस्य नंदिनी हर्षवर्धन तिवारी त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत मृगेंद्र नाथ त्रिपाठी सहित भाजपा के पदाधिकारी जनपद और जिला पंचायत के सदस्य गण सरपंच गण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।