रीवा

Rewa news, हमें बचाइए साहब नहीं तो हमारे साथ भी हो सकता है हिनौता जैसा कांड।

Rewa news, हमें बचाइए साहब नहीं तो हमारे साथ भी हो सकता है हिनौता जैसा कांड।

हिनौता काण्ड में प्रयुक्त हाइवा मालिक राजेश सिंह के खिलाफ जमीन हड़पने का लगा आरोप।

बेवा महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में दर्ज कराई शिकायत।

 

 

रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिनौता में दो दिन पहले हुई अमानवीय घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है जहां जमीनी विवाद के चलते सड़क बनाए जाने के लिए हाइवा से मुरुम अनलोड करते समय दो महिलाएं दब गई थी ग्रामीणों की मदद से दोनों महिलाओं को किसी तरह से बचाया गया इस घटना से प्रदेश की सियासत भी गर्म हुई और सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है हालांकि एक अभियुक्त ने कोर्ट में सेरेंडर किया है इस घटना के आरोपी से जुड़ा एक मामला और सामने आया है जहां घटना में प्रयुक्त हाइवा मालिक राजेश सिंह पिता अरुण सिंह पर ग्राम गढ़ीकला में जमीन हड़पने का आरोप लगा है बीते मंगलवार को हुई जनसुनवाई में ग्राम गोंदरी निवासी बेवा महिला मीनासिंह पत्नी स्व. श्री सपाल सिंह निवासी ग्राम गोदरी नं. 1. पोस्ट-मढ़ीकला, थाना, मनगवा, तहसील मनगवां अपने पुत्र रवी सिंह के साथ पहुंची थी और शिकायत पत्र देते हुए बताया कि राजेश सिंह द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की भूमि और प्रधानमंत्री सड़क की पटरी एवं आवेदिका की निजी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।

हिनौता की घटना और वाइरल आडियो।

पीड़ित फरियादिया ने कहा कि हिनौता कांड़ के आरोपी हाइवा मालिक दबंग व्यक्ति हैं उन्होंने जबरन मेरी आराजी और शासन की आराजी पर कब्जा कर रखा है इसके अलावा जहां भी विवादित मामले होते हैं वहां मोटी रकम लेकर जमीन कब्जा कराने और करने का काम करते हैं बीते साल गढ़ स्थित एक खदान से मोरम का अवैध उत्खनन कर रहे थे स्थानीय लोगों की शिकायत और मीडिया में खबर चलने के बाद गढ़ पुलिस ने हाइवा और जेसीबी मशीन जब्त किया था उस दौरान एक पत्रकार से राजेश सिंह ने फोन पर कहा था कि पुलिसवालों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर मार डालेंगे वहीं आडियो अब हिनौता में महिलाओं को जमीन में गाडने की घटना के बाद फिर वाइरल हो रहा है हिनौता की घटना और राजेश सिंह की वाइरल आडियो में कही गई बातें उनकी प्रवृत्ति को साबित करती हैं राजेश सिंह अपने फायदे के लिए किसी की भी जान लें सकते हैं जैसा उन्होंने फोन पर पत्रकार से बात करते हुए कहा था।

हमारे साथ भी हो सकता है हिनौता जैसा कांड।

पीड़ित महिला मीना सिंह के पुत्र रवी सिंह द्वारा बताया गया कि हाइवे सड़क किनारे मढ़ी में मेरी जमीन और शासन की जमीन पर अवैध कब्जा करके राजेश सिंह द्वारा अवैधानिक तरीके से मुरुम गिट्टी बालू डंप किया गया है उन्होंने कहा कि महिलाओं को दफन करने के लिए आखिर मोरम कहा से लाई गई थी खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारी क्या कर रहे है क्या उन्हें दिखाई नहीं देता कि किस तरह से राजेश सिंह द्वारा अवैध उत्खनन किया जाता है, रवि सिंह ने कहा कि अपने धनबल और बाहुबल से राजेश सिंह ने पुलिस और राजस्व विभाग तथा खनिज विभाग को अपने पक्ष में कर रखे हैं और जमकर मनमानी कर रहे हैं उन्होंने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे पट्टे की जमीन और शासन की जमीन राजेश सिंह जैसे भू माफिया और खनन माफिया से मुक्त कराई जाए नहीं तो आने वाले समय में राजेश सिंह द्वारा हिनौता कांड जैसी घटना हमारे परिवार के साथ भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button